scriptहैरानी की बात JDA का भरा है खजाना, फिर भी लोन लेकर चुकाया ब्याज, प्रधान महालेखाकार ने उठाए सवाल | Rajasthan Surprisingly JDA Treasury Full Yet interest is paid by Loan Chief Accountant General Raised Questions | Patrika News
जयपुर

हैरानी की बात JDA का भरा है खजाना, फिर भी लोन लेकर चुकाया ब्याज, प्रधान महालेखाकार ने उठाए सवाल

Jaipur News : प्रधान महालेखाकार ने जेडीए के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। हैरानी की बात यह है कि जेडीए के खाते में पैसे बने रहे और लोन लेकर ब्याज चुकाया।

जयपुरMar 25, 2025 / 07:59 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Surprisingly JDA Treasury Full Yet interest is paid by Loan Chief Accountant General Raised Questions
अश्विनी भदौरिया
Jaipur News : राजस्थान में प्रधान महालेखाकार ने जेडीए के कामकाज पर सवाल उठाए हैं। कच्ची बस्तियों में विकास के लिए बेसिक सर्विसेज टू द पुअर (बीएसयूपी) फंड के करीब 100 करोड़ रुपए जेडीए ने दूसरे कार्यों पर खर्च कर दिए। इतना ही नहीं, जेडीए ने नगर निगम को भी भूखंड बेचने के बदले में 15 फीसदी राशि का भुगतान नहीं किया। हैरानी की बात यह है कि जेडीए के खाते में पैसे बने रहे और लोन लेकर ब्याज चुकाया। जेडीए की अनियमितताओं को लेकर प्रधान महालेखाकार ने एक विस्तृत रिपोर्ट वित्त विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग को भेजकर जवाब मांगा है। हालांकि, अब तक कोई जवाब नहीं आया है। जबकि, रिपोर्ट भेजे एक माह से अधिक का समय हो चुका है।

ये भी अनियमितता

जेडीए ने बैंक खातों में अत्यधिक राशि जमा होने के बाद भी विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से लोन लिया। जमा राशि पर वर्ष 2023-24 में जेडीए को 50 करोड़ रुपए का ब्याज मिला। लेकिन जेडीए ने वित्तीय संस्थाओं को लोन के रूप में करीब 72 करोड़ रुपए ब्याज का भुगतान कर दिया।

नगर निगम का भी नहीं रखा ध्यान

जेडीए ने नगर निगम को भी भूखंड बेचने के बाद 15 फीसदी राशि नहीं दी। रिपोर्ट में लिखा है कि पांच वर्ष में जेडीए ने 3500 करोड़ रुपए की भूमि बेची। इन वर्षों में निगम को केवल 57 करोड़ रुपए ही दिए। जबकि, 467 करोड़ रुपए मिले ही नहीं। ऐसे में नगर निगम कॉलोनियों में विकास कार्य नहीं करवाया पाया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे शिक्षा विभाग के कार्यालय, जानें क्यों

इधर ये हुआ

जेडीए ने लोन लेकर वार्डों में विकास करवाए हैं। ग्रेटर ने 100 करोड़ और हैरिटेज ने 75 करोड़ का लोन लिया।

यह भी पढ़ें

Good News : राजस्थान में यूनिफॉर्म और स्कूल बैग के लिए जल्द मिलेंगे 800 रुपए, आदेश जारी

ये भी किया

लीज राशि का 60 प्रतिशत राज्य सरकार के राजस्व में जमा करवाने की बजाय जेडीए ने 464 करोड़ रुपए अपने काम में ले लिए।

Hindi News / Jaipur / हैरानी की बात JDA का भरा है खजाना, फिर भी लोन लेकर चुकाया ब्याज, प्रधान महालेखाकार ने उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो