scriptRajasthan SI Paper Leak: एसआई पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, अब तक हिस्ट्रीशीटर की बेटी सहित 45 थानेदार बर्खास्त | Rajasthan SI Paper Leak So far 45 Sub Inspectors have been dismissed | Patrika News
जयपुर

Rajasthan SI Paper Leak: एसआई पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, अब तक हिस्ट्रीशीटर की बेटी सहित 45 थानेदार बर्खास्त

SI Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस ने एक बा​र फिर बड़ा एक्शन लिया है।

जयपुरMar 05, 2025 / 10:07 am

Anil Prajapat

Rajasthan-SI-Paper-Leak
SI Paper Leak: एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस ने एक बा​र फिर बड़ा एक्शन लिया है। जोधपुर रेंज आईजी ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 9 थानेदारों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इनमें हिस्ट्रीशीटर श्रवणराम बिश्नोई की ​बेटी चंचल सहित तीन महिला थानेदार भी शामिल हैं। बता दें कि पेपर लीक मामले में अब तक 45 थानेदार को नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका है।
आइजी (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक किया गया था। एसओजी ने पिछले साल 3 मार्च 2024 को एफआइआर दर्ज कर पेपर लीक से परीक्षा पास करने वाले थानेदारों को गिरफ्तार किया था, जो बाद में निलम्बित किए गए थे। इन्हें अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया गया था।

इनको किया बर्खास्त

-गोपीराम पुत्र किशनाराम जांगू निवासी सिहागों की बेरी बाड़मेर।
-चंचल पुत्र श्रवणराम बिश्नोई निवासी फिटकासनी जोधपुर।
-अजय पुत्र बाबूलाल बिश्नोई निवासी भवाद जोधपुर।
-दिनेश कुमार पुत्र गंगाराम बिश्नोई निवासी कबूली बाड़मेर।
-नरेश पुत्र भैराराम बिश्नोई निवासी मालवाड़ा जालोर।
-प्रियंका बिश्नोई निवासी देवदा जालोर।
-दिनेश कुमार पुत्र भागीरथराम बिश्नोई निवासी देवदा जालोर।
-हरखू जाट निवासी केरनाडा बाड़मेर।
-सुरेन्द्र कुमार पुत्र मोहनलाल बिश्नोई निवासी दांता सरनाऊ जालोर।

इनको पहले ही किया जा चुका बर्खास्त

जयपुर कमिश्नरेट: आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे देवेश राइका व बेटी शोभा राइका, मोनिका जाट, नीरज कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार बगडिय़ा।

जयपुर रेंज: एकता, अविनाश पलसानिया, सुरजीत सिंह यादव, राकेश, विजेंद्र कुमार।
जोधपुर कमिश्नरेट: श्रवण कुमार, इंदुबाला, भगवती, प्रेमसुखी।

अजमेर रेंज: सुभाष बिश्नोई।

उदयपुर रेंज: राजेश्वरी, मनोहरलाल गोदारा, विक्रमजीत बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई, श्याम प्रताप सिंह।

बीकानेर रेंज: मनीष बेनीवाल, जयराज सिंह, मनीषा सिहाग, मंजू बिश्नोई, श्रवण कुमार गोदारा, करणपाल गोदारा, जगराम, अंकिता गोदारा, मंजू देवी।
कोटा रेंज: मालाराम बिश्नोई, चेतन सिंह मीणा, रेणू कुमारी, डालूराम मीणा, विवेक भांबू, रोहिताश जाट, नारंगी कुमारी।

यह भी पढ़ें

हिस्ट्रीशीटर ने बेटी को ऐसे बनाया थानेदार, ट्रेनी SI के बाद अब पिता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में नए लुक में नजर आएंगे टीचर, जानें क्या हो सकता है ड्रेस कोड

Hindi News / Jaipur / Rajasthan SI Paper Leak: एसआई पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, अब तक हिस्ट्रीशीटर की बेटी सहित 45 थानेदार बर्खास्त

ट्रेंडिंग वीडियो