scriptबाबर-औरंगजेब विवाद के बीच SP सांसद ने राणा सांगा को बताया गद्दार… Rajasthan के सीएम-डिप्टी सीएम ने दिया मुंहतोड़ जवाब… | rajasthan-rana-sanga-controversy-sp-mp-ramji-lal-suman-statement-rajasthan-cm-diya-kumari-politics-news | Patrika News
जयपुर

बाबर-औरंगजेब विवाद के बीच SP सांसद ने राणा सांगा को बताया गद्दार… Rajasthan के सीएम-डिप्टी सीएम ने दिया मुंहतोड़ जवाब…

Rajasthan Historical Warrior Rana Sanga: उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान की कई राजनीतिक हस्तियों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

जयपुरMar 23, 2025 / 08:36 am

JAYANT SHARMA

Rana Sanga Controversy: देश में ऐतिहासिक हस्तियों को लेकर विवादित बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन का है, जिन्होंने महान योद्धा महाराणा सांगा पर दिए गए अपने बयान से विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान की कई राजनीतिक हस्तियों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

संबंधित खबरें

राजस्थान में भड़का आक्रोश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बयान की निंदा करते हुए इसे राजस्थान की अस्मिता और गौरव पर हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा सांगा जैसे वीर योद्धा, जिन्होंने अपने शरीर पर 80 से अधिक घाव सहकर भी मातृभूमि की रक्षा की, उन्हें गद्दार कहना निंदनीय है। मुख्यमंत्री ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से अपने सांसद के बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जताई कड़ी आपत्ति
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी इस बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा, महाराणा सांगा का नाम वीरता और त्याग का प्रतीक है। ऐसे योद्धा के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना पूरे राजस्थान और देश की अस्मिता पर चोट करने जैसा है। उन्होंने सपा सांसद से अपने शब्दों के लिए माफी मांगने की अपील की।
बीजेपी नेताओं ने उठाई कार्रवाई की मांग
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह इतिहास और देश के गौरवशाली योद्धाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं, जो समाज में विभाजन पैदा कर सकते हैं।
सपा की चुप्पी पर सवाल
हालांकि, इस विवाद पर अब तक समाजवादी पार्टी या उसके प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बीजेपी नेताओं ने इस चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं और अखिलेश यादव से स्पष्टीकरण देने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि देश में ऐतिहासिक हस्तियों पर की जाने वाली ऐसी बयानबाजी से न केवल राजनीतिक माहौल गरमाता है, बल्कि यह समाज में अनावश्यक विवाद भी पैदा करता है। अब देखना होगा कि सपा इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाती है।

Hindi News / Jaipur / बाबर-औरंगजेब विवाद के बीच SP सांसद ने राणा सांगा को बताया गद्दार… Rajasthan के सीएम-डिप्टी सीएम ने दिया मुंहतोड़ जवाब…

ट्रेंडिंग वीडियो