राजस्थान विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस शुरू होने से ठीक पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने नाम लिए बिना डोटासरा की गैर मौजूदगी में जूली की सक्रियता बढ़ने पर चुटकी ली। विधानसभा में अनुदान मांगों पर बहस शुरू होने से ठीक पहले गोविंद सिंह डोटासरा की गैर मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कद बढ़ने का जिक्र हुआ।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल व जूली ने एक-दूसरे में करंट की बात कहकर बढ़ती सक्रियता की ओर इशारा किया। पटेल ने किसी का नाम लिए बिना कहा- परिदृश्य कुछ बदला नजर आ रहा है। पहले कुछ सदस्य सक्रिय थे, लेकिन आजकल वो सक्रिय नहीं हैं। कुछ सदस्य कम सक्रिय दिखते थे, वो सक्रिय हैं।
षड्यंत्र यहीं से रचा जा रहा है- जूली
इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने टिप्पणी करते हुए कहा कि लगता है आज करंट आ रहा है। पटलवार में पटेल बोले कि पिछले कुछ दिनों से आपके आस-पास सक्रियता बढ़ गई है। जूली ने पटेल की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह शुरुआत यहीं से हुई। ‘दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है…’, ये (पटेल) उनके (डोटासरा के) दोस्त हैं। यह षड्यंत्र यहीं से रचा जा रहा है।
डोटासरा के सदन में नहीं आने से चर्चाएं तेज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधासनभा से निलंबन खत्म होने के बाद भी वे विधानसभा नहीं जा रहे हैं। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि डोटासरा और टीकाराम जूली के बीच रिश्ते बिगड़ चुके हैं और कांग्रेस में एक नई कलह जन्म ले चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि डोटासरा विधानसभा के अंदर स्पीकर देवनानी द्वारा उन पर की गई टिप्पणी से बेहद आहत हैं।