scriptराजस्थान में पंचायतों के विस्तार की फिर बढ़ी समय सीमा, इस दिन तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश | rajasthan panchayat deadline for expansion in Rajasthan has been extended again | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पंचायतों के विस्तार की फिर बढ़ी समय सीमा, इस दिन तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

राजस्थान में ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन के प्रस्ताव की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है।

जयपुरMar 21, 2025 / 02:29 pm

Lokendra Sainger

rajasthan map

राजस्थान का नक्शा

Rajasthan Panchayat News: राजस्थान में ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के नवसृजित, पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन की प्रक्रिया पंचायतीराज विभाग की ओर से जारी है। पंचायत पुनर्गठन के प्रस्ताव की अंतिम तारीख 25 मार्च थी, लेकिन पंचायतीराज विभाग ने इसे आगे बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि विभाग ने वार्डों की संख्या निर्धारित करने के जो मापदंड तय किए हैं, उसके अनुसार 3 हजार तक की आबादी वाली ग्राम पंचायतों में 7 वार्ड होंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार करने की अंतिम तारीख 25 मार्च से बढ़ाकर 30 मार्च कर दी है। सरकार ने इसकी समय सीमा में दूसरी बार बदलाव किया है।

पुनर्गठन की बढ़ाई समय सीमा

आदेश के अनुसार प्रदेशभर में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का काम अब अप्रैल के बजाय 4 जून तक पूरा होगा। इससे पहले पंचायत पुनर्गठन का प्रस्ताव 30 मार्च तक तैयार करके प्रकाशित करवाया जाएगा। वहीं, 31 मार्च से 30 अप्रैल तक इन पर आपत्तियां और सुझाव मांगे है। जबकि 1 मई से 10 मई तक प्राप्त आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। इसके बाद 11 मई से 20 मई तक राज्य सरकार को फाइनल प्रस्ताव भेजा जाएगा। आखिर में 21 मई से 4 जून तक राज्य सरकार द्वारा इन प्रस्तावों को अंतिम मंजूरी दिया जाएगा।

जनप्रतिनिधि की नाराजगी के बाद लिया फैसला

माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों की लगातार नाराजगी के बाद सरकार को ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की समय सीमा को बढ़ाया गया है। जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि अधिकारी अपनी मनमर्जी से ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों की सीमाएं तय कर रहे हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने जनप्रतिनिधियों और आमजन की राय को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पंचायतों के विस्तार की फिर बढ़ी समय सीमा, इस दिन तक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो