सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट की घोषणा
ट्रंप ने शुक्रवार को सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट की घोषणा की है। इस लड़ाकू विमान का नाम F-47 रखा गया है और इसका निर्माण बोइंग कंपनी करेगी। ओवल ऑफिस में ट्रंप ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “यह एक शानदार विमान होगा और बोइंग कंपनी अच्छे तरीके से इसका निर्माण करेगी। F-47, अमेरिकी एयरफोर्स में F-22 रैप्टर की जगह लेगा।”
F-47 होगा बेहद कमाल का फाइटर जेट
F-47 बेहद कमाल का फाइटर जेट होगा और ट्रंप का मानना है कि दुनिया में कोई फाइटर जेट इसके करीब भी नहीं होगा। यह अत्याधुनिक क्षमताओं से लैस होगा। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) ने कहा, “सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट F-47 की घोषणा रक्षा क्षेत्र के लिए बड़ा दिन है। हमारे पास F-15, F-16, F-18, F-35 थे और अब F-47 लड़ाकू विमान भी होगा।”
चीन की बढ़ती ताकत का जवाब
जानकारी के अनुसार अमेरिका का सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट F-47 बनाना चीन की बढ़ती लड़ाकू ताकत का जवाब माना जा रहा है। चीन फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट्स को उतार चुका और सिक्स्थ जनरेशन के लड़ाकू विमानों के प्रोटोटाइप तैयार कर चुका है। ऐसे में अमेरिका ने भी इसकी घोषणा कर दी है। फिलहाल सभी सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट्स डेवलपमेंट प्रोसेस में हैं।