scriptRajasthan News: किसानों के लिए खुशखबरी, राजस्‍थान में सरसों-चना की सरकारी खरीद आज से शुरू | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: किसानों के लिए खुशखबरी, राजस्‍थान में सरसों-चना की सरकारी खरीद आज से शुरू

राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेशभर में आज से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों और चने की सरकारी खरीद शुरू होगी।

जयपुरApr 10, 2025 / 10:00 am

Anil Prajapat

mustard-and-gram
जयपुर। राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेशभर में आज से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सरसों और चने की सरकारी खरीद शुरू होगी। सरसों और चने की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो हुए थे। श्रीगंगानगर स्थित नई धान मंडी में एक दिन पहले ही सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को किया था। अब पूरे राज्य में सरसों और चने की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्नदाता को सम्मान के साथ उपज का उचित मूल्य दिलवाना हमारा ध्येय है। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान करेगी। सरसों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इस साल 13 लाख 22 हजार टन सरसों की खरीद का लक्ष्य रखा है। सरकार 5650 रुपए प्रति क्विंटल की एमएसपी पर 5 लाख 46 हजार टन चने की खरीद करेगी। सीएम ने कहा है कि वर्ष 2027 से किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

किसानों को नहीं होने देंगे परेशानी: दक

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि खरीद केन्द्रों पर किसानों को उपज बेचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस बार एक प्रबंधक को एक ही केन्द्र की जिम्मेदारी दी गई है। राजफेड में कॉल सेन्टर 18001806001 स्थापित किया है। खरीद प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी सामने आई या किसानों को परेशानी हुई तो संबंधित उप रजिस्ट्रार एवं मैनेजर की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

सीएम भजनलाल ने किसानों को दी बड़ी सौगात, श्रीगंगानगर की नई धान मंडी में MSP पर सरसों की खरीद शुरू

सरकार ने एमएसपी खरीद की सीमा बढ़ाई

सीएम ने कहा पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2022-23 में सरसों का एमएसपी 5 हजार 50 रुपए था, जिसमें हमारी सरकार ने 900 रुपए बढ़ाया है। एमएसपी पर खरीद के लिए प्रति किसान 25 क्विंटल की सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल किया है। सरकार ने सवा साल में 4 लाख 85 हजार टन मूंगफली की खरीद की है, पिछली सरकार ने पांच साल में केवल 5 लाख 53 हजार टन मूंगफली की खरीद की थी।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: किसानों के लिए खुशखबरी, राजस्‍थान में सरसों-चना की सरकारी खरीद आज से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो