बगरू पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को हनुमान चौधरी नाम के व्यक्ति पर गोली चली थी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट ली और जांच की तो रिंकू चौधरी और बलवंत सिंह नाम के दो युवकों को अरेस्ट किया और उनके पास से हथियार भी बरामद हुए। जांच में सामने आया कि दोनों ने किसी के कहने पर हनुमान चौधरी पर फायर किया था। वे उनकी जान लेना चाहते थे, लेकिन निशाना चूक गया।
पुलिस ने दोनों शूटर्स की निशानदेही पर जितेन्द्र नाम के युवक को पकड़ा। उससे पूछताछ में सामने आया कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। हनुमान चौधरी उसके पिता हैं और पिता उसे अपनी प्रेमिका सुमित्रा के पास रहने को टोकते थे। इसी कारण सुमित्रा के साथ मिलकर प्लान बनाया और पिता को ही रास्ते से हटाने की तैयारी कर ली। डीसीपी वेस्ट अमित बुड़ानिया ने बताया कि गनीमत रही कि हनुमान चौधरी की जान बच गई। फिलहाल चारों को अरेस्ट कर लिया गया है। रिमांड पर लेकर आज से पूछताछ की जाएगी।