scriptडॉ. सुनील महावर बने ‘असीम’ राजस्थान के अध्यक्ष, मेघवाल चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष | Ambedkar Social Innovation and Incubation Mission ASIIM Rajasthan President Dr Sunil Mahawar senior vice president elected BL Meghwal | Patrika News
जयपुर

डॉ. सुनील महावर बने ‘असीम’ राजस्थान के अध्यक्ष, मेघवाल चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष

ASIIM Election : आंबेडकर सोशल इक्विटी एंड एम्पावरमेंट मिशन (असीम) राजस्थान का अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुनील महावर को सर्वसम्मति से चुना गया।

जयपुरMar 03, 2025 / 01:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ambedkar Social Innovation and Incubation Mission ASIIM Rajasthan President Dr Sunil Mahawar senior vice president elected BL Meghwal
ASIIM Election : बाबा साहब आंबेडकर सोशल इक्विटी एंड एम्पावरमेंट मिशन को (असीम) नाम से भी पुकारा जाता है। असीम की रविवार को बैठक हुई। जिसमें राज्यस्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इस चुनाव में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुनील महावर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

डॉ. बीएल मेघवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए

असीम की इस बैठक में अध्यक्ष के अलावा, डॉ. बीएल मेघवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ. मोहन वैरवा को महामंत्री और डॉ. बीएल दरिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

क्या है असीम?

बाबा साहेब अंबेडकर सामाजिक समानता और सशक्तिकरण मिशन (असीम) एक गैर-लाभकारी संगठन है। राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में इसका मुख्यालय है। यह संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, अल्पसंख्यक, शासन, मानवाधिकार, और आजीविका के क्षेत्र में काम करता है।

Hindi News / Jaipur / डॉ. सुनील महावर बने ‘असीम’ राजस्थान के अध्यक्ष, मेघवाल चुने गए वरिष्ठ उपाध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो