नियुक्ति पर हाईकोर्ट की रोक
बैठक में बताया गया कि विभाग मुख्यालय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा अधिसूचित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी करने पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है। याचिका में आगामी सुनवाई की 21 मार्च, 2025 है।बैठक में बताया गया कि प्रकरण प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी पर आपत्ति का है। याचिका में चाहा गया अनुतोष मुख्य पक्षकार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ही देय है। याचिका पर रोक हटवाने की कार्यवाही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ही की जानी है।