विधायक ने पत्र में लिखा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि जयपुर शहर में बड़ी संख्या में ऐसे मदरसे चल रहे हैं जिनके पास सरकार से संचालन की कोई वैध अनुमति नहीं है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन गैर.मान्यता प्राप्त मदरसों से लगातार अनैतिक कार्यों की शिकायतें मिल रही हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन मदरसों के संचालक आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं, जिसके उन्हें प्रमाण मिले हैं।
विधायक ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि वे तत्काल जयपुर शहर के सभी मदरसों की जांच करवाएं। उन्होंने विशेष रूप से उन मदरसों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है जो बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहे हैं और जिनमें अनैतिक गतिविधियां पाई जाती हैं। उन्होंने ऐसे अवैध मदरसों को बंद करवाने की भी पुरजोर मांग की है ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे और युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से बचाया जा सके।