मार्च से जून तक सप्लाई पैकेज
1- 48 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई हो रही प्रतिदिन शहर में2- 04 करोड़ लीटर पानी होली के बाद
2.5 ढाई करोड़ लीटर (पृथ्वीराज नगर फेज प्रथम में 8 टंकियां शुरू होने पर)
1- 04 करोड़ लीटर जून के महीने में
2- 58 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई होगी जून अंत तक
पृथ्वीराज नगर और सांगानेर मेें सप्लाई शुरू
पृथ्वीराज नगर फेज-1 में 12 टंकियां और डिग्गी रोड-प्रताप नगर में 8 टंकियां बनकर तैयार है। कनेक्शन जारी होने के साथ ही सप्लाई भी शुरू कर दी गई हैं।SI Paper Leak Case : RPSC के पूर्व सदस्य राइका के बेटा-बेटी सहित 5 थानेदार बर्खास्त, आदेश जारी
पिछले साल हुई थी कई इलाकों में किल्लत
पिछली बार पृथ्वीराज नगर और सांगानेर क्षेत्रों में पानी सप्लाई से शहर के अन्य क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हिचकोले खाने लगी और कई बडे इलाकों की पानी की किल्लत शुरू हो गई। सर्दी में मालवीय नगर, बरकत नगर, परकोटा, विद्याधर नगर क्षेत्र में लोगों को पानी के टैंकर मंगाना मजबूरी हो गया। वहीं, शहर के मुरलीपुरा, अनोखा गांव, जामडोली में तो हालात ऐसे थे कि उपभोक्ता एक बॉल्टी पानी भी नहीं भर पा रहे थे।एसएमएस जयपुर में बनेगी मोर्चरी और पुलिस थाना की नई बिल्डिंग, तैयार हो रहा खाका
गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होगी
मार्च से जून तक शहर में 10 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी सप्लाई का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस बार गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होगी।शुभांशु दीक्षित, अतिरिक्त मुख्य अभियंता,जयपुर