scriptPTET: एक बार फिर बढ़ी पीटीईटी परीक्षा में आवेदन की तिथि, 15 जून को होगी परीक्षा | PTET and Pre-D.El.Ed Application Deadlines Extended Again, Exams in June | Patrika News
जयपुर

PTET: एक बार फिर बढ़ी पीटीईटी परीक्षा में आवेदन की तिथि, 15 जून को होगी परीक्षा

Rajasthan PTET news: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में इस बार पीटीईटी में आवेदन की अंतिम तिथि को कई बार बढाया गया है। इस बार एक मई तक बढा दिया है।

जयपुरApr 26, 2025 / 02:14 pm

rajesh dixit

PAT PVPT Entrance Exam 2024

PTET 2024

PTET exam date: जयपुर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय,कोटा की ओर से आयोजित की जाने वाली पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गई है। अब आगामी एक मई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
आपको बता दें कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में इस बार पीटीईटी में आवेदन की अंतिम तिथि को कई बार बढाया गया है। इस बार एक मई तक बढा दिया है। विश्वविद्यालय के अनुसार पीटीईटी का आयोजन 15 जून को पूरे राज्य में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती में दो विषयों में की पदों की वृद्धि, आदेश जारी

प्री डीएलएड की अंतिम तिथि

Pre D.El.Ed exam: प्री डीएलएड (पूर्व नाम बीएसटीसी) करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर से आवेदन की तिथि बढाई गई है। अब 26 अप्रेल तक आवेदन होंगे। आवेदनों में त्रुटि सुधार 28 अप्रेल तक किए जा सकते हैं। परीक्षा एक जून को आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / PTET: एक बार फिर बढ़ी पीटीईटी परीक्षा में आवेदन की तिथि, 15 जून को होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो