scriptजयपुर में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो बीच में ही रोका, पुलिस ने मंच पर जाकर बंद करवाया; देखें VIDEO | Police stopped Haryanvi singer Masoom Sharma show in Jaipur video goes viral | Patrika News
जयपुर

जयपुर में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो बीच में ही रोका, पुलिस ने मंच पर जाकर बंद करवाया; देखें VIDEO

Haryanvi Singer Masoom Sharma Controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का रविवार रात जयपुर की SKIT कॉलेज में हो रहा लाइव शो पुलिस ने बीच में ही रोक दिया।

जयपुरMar 25, 2025 / 05:16 pm

Nirmal Pareek

Haryanvi singer Masoom Sharma
Haryanvi Singer Masoom Sharma Controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का रविवार रात जयपुर की SKIT कॉलेज में हो रहा लाइव शो गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित गाने की वजह से पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। हालांकि, इस मामले में किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने आयोजकों को भविष्य में इस तरह के गानों पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है।

संबंधित खबरें

बता दें, शो के दौरान मासूम शर्मा ने कई लोकप्रिय गाने गाए, लेकिन जब फैंस ने ‘खटोला-2’ (एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर) गाने की डिमांड की, तो उन्होंने पहले बिना म्यूजिक और फिर म्यूजिक के साथ इसे गाना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस मंच पर पहुंच गई और शो बंद करने का आदेश दे दिया।

पुलिस की सख्ती पर भीड़ ने किया हंगामा

इसके बाद शो में मौजूद भीड़ ने पुलिस के फैसले का विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद बाउंसर्स और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया। इसके बाद मासूम शर्मा मंच के पीछे चले गए और कार्यक्रम वहीं समाप्त हो गया।

पुलिस ने सिंगर का क्यों रोका शो?

एसीपी संगानेर विनोद शर्मा के मुताबिक, रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध है और इस शो के बारे में पुलिस को लाउडस्पीकर पर गाने बजाने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम रात 10:55 बजे मौके पर पहुंची तो पाया कि मासूम शर्मा प्रतिबंधित गाना गा रहे थे, जो गन कल्चर को बढ़ावा देता है। इसी वजह से पुलिस ने कार्यक्रम को तुरंत रोकने का फैसला किया।

हरियाणा में पहले से बैन है यह गाना

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 9 गानों पर प्रतिबंध लगा रखा है, जिनमें से 7 गाने सिर्फ मासूम शर्मा के हैं। ‘खटोला-2’ भी उन्हीं गानों में शामिल है, जिसे लेकर जयपुर में भी विवाद हो गया।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / जयपुर में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो बीच में ही रोका, पुलिस ने मंच पर जाकर बंद करवाया; देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो