बता दें, शो के दौरान मासूम शर्मा ने कई लोकप्रिय गाने गाए, लेकिन जब फैंस ने ‘खटोला-2’ (एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर) गाने की डिमांड की, तो उन्होंने पहले बिना म्यूजिक और फिर म्यूजिक के साथ इसे गाना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस मंच पर पहुंच गई और शो बंद करने का आदेश दे दिया।
पुलिस की सख्ती पर भीड़ ने किया हंगामा
इसके बाद शो में मौजूद भीड़ ने पुलिस के फैसले का विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद बाउंसर्स और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया। इसके बाद मासूम शर्मा मंच के पीछे चले गए और कार्यक्रम वहीं समाप्त हो गया।
पुलिस ने सिंगर का क्यों रोका शो?
एसीपी संगानेर विनोद शर्मा के मुताबिक, रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध है और इस शो के बारे में पुलिस को लाउडस्पीकर पर गाने बजाने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम रात 10:55 बजे मौके पर पहुंची तो पाया कि मासूम शर्मा प्रतिबंधित गाना गा रहे थे, जो गन कल्चर को बढ़ावा देता है। इसी वजह से पुलिस ने कार्यक्रम को तुरंत रोकने का फैसला किया।
हरियाणा में पहले से बैन है यह गाना
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले 9 गानों पर प्रतिबंध लगा रखा है, जिनमें से 7 गाने सिर्फ मासूम शर्मा के हैं। ‘खटोला-2’ भी उन्हीं गानों में शामिल है, जिसे लेकर जयपुर में भी विवाद हो गया।