scriptHeatwave Alert: राजस्थान के 9 जिलों में आज लू का ऑरेंज-येलो अलर्ट, जानें हीटवेव से कब मिलेगी राहत? | Orange-yellow alert for heat wave in 9 districts of Rajasthan today | Patrika News
जयपुर

Heatwave Alert: राजस्थान के 9 जिलों में आज लू का ऑरेंज-येलो अलर्ट, जानें हीटवेव से कब मिलेगी राहत?

Rajasthan Heatwave Alert: राजस्थान के 9 जिलों में आज लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानें प्रदेशवासियों को हीटवेव से कब राहत मिलेगी?

जयपुरApr 18, 2025 / 09:47 am

Anil Prajapat

heatwave-in-rajasthan-1
जयपुर। राजस्थान के 9 जिलों में आज लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि प्रदेशवासियों को हीटवेव से कब राहत मिलेगी? गुरुवार को कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई और अचानक तेज हवाएं चली। इसके चलते शुक्रवार से आगामी में 4-5 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

संबंधित खबरें

मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में शुक्रवार से तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होगी। 20 अप्रेल से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। इसके अलावा 18-19 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भरी आंधी चलेगी।

बाड़मेर रहा सबसे गर्म

इधर, गुरुवार को 11 शहरों में दिन का तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 45 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, चित्तौडगढ़ में 44.2, जैसलमेर में 44.8, फलोदी में 44.8, चूरू में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हनुमानगढ़, पाली और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा।

यहां स्कूलों में बदला समय

राजस्थान के भीषण गर्मी के बीच स्कूलों बच्चों को राहत मिली है। बाड़मेर और जैसलमेर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के बच्चों के स्कूल समय में परिवर्तन किया गया है। दोनों ही जिलों में स्कूल अब सुबह 7:30 से दोपहर 11 बजे तक खुलेंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 50 डिग्री पार पहुंच जाता है पारा, लू से जान बचाने के लिए क्या किया? हाईकोर्ट ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

दो दिन इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में गर्मी का येलो अलर्ट है। 19 अप्रेल को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, कोटा, बारां और झालावाड़ में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Heatwave Alert: राजस्थान के 9 जिलों में आज लू का ऑरेंज-येलो अलर्ट, जानें हीटवेव से कब मिलेगी राहत?

ट्रेंडिंग वीडियो