scriptInnovations : लोकसभा की तर्ज पर अब राजस्थान विधानसभा के भी तीन सत्र चलाने की कवायद तेज | On the lines of Lok Sabha, now efforts are being made to run three sessions of Rajasthan Assembly, Assembly Speaker gave indications | Patrika News
जयपुर

Innovations : लोकसभा की तर्ज पर अब राजस्थान विधानसभा के भी तीन सत्र चलाने की कवायद तेज

Rajasthan Assembly : लोक सभा में तीन सत्र होते हैं तथा अन्य विधानसभाओं में भी तीन सत्र होने लगे हैं, उसी भांति राजस्थान विधानसभा में भी तीन सत्र चलें।

जयपुरMar 25, 2025 / 10:38 am

rajesh dixit

Rajasthan Assembly Session
जयपुर। आने वाले दिनों में राजस्थान विधानसभा में दो की जगह तीन सत्र भी चल सकते हैं। इस संबंध में कवायद भी तेज हो गई है और खुद विधानसभा अध्यक्ष ने इसके संकेत भी दिए हैं।
राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के तृतीय सत्र को 24 मार्च को सायं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि लोक सभा में तीन सत्र होते हैं तथा अन्य विधानसभाओं में भी तीन सत्र होने लगे हैं, उसी भांति राजस्थान विधानसभा में भी तीन सत्र चलें। उन्होंने कहा कि यदि हम ऐसा करेंगे तो सभी विधायकों को सदन में अधिक भाग लेने की अनुमति मिल सकेगी।

विधानसभा में इस बार हुए ये नवाचार

1-पेपरलेस पर फोकस: सदन को पेपरलेस चलाने की शुरूआत हुई। सदन में आईपैड के साथ सदन को गुलाबी शहर की तर्ज पर गुलाबी रंग के नये कलेवर में तैयार किया गया।
2-95 प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर प्राप्त: इस सत्र में विधायकों से कुल 9800 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें से तारांकित प्रश्न 4480, अतारांकित प्रश्न 5302 एवं अल्प सूचना प्रश्न 18 हैं। 95 प्रतिशत प्रश्नों के उत्त्तर प्राप्त हो गए हैं।

Hindi News / Jaipur / Innovations : लोकसभा की तर्ज पर अब राजस्थान विधानसभा के भी तीन सत्र चलाने की कवायद तेज

ट्रेंडिंग वीडियो