scriptजयपुर एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार से प्रवासी उद्योगपति आहत, 40 लाख की घड़ी उतरवाई | NRI businessman hurt by misbehavior at Jaipur airport, watch worth Rs 40 lakh taken off | Patrika News
जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार से प्रवासी उद्योगपति आहत, 40 लाख की घड़ी उतरवाई

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार से आहत प्रवासी उद्योगपति ने कहा, ऐसा बर्ताव हुआ कि अब जयपुर नहीं आऊंगा।

जयपुरApr 26, 2025 / 01:46 pm

anand yadav

Jaipur Airport: आबूधाबी से आए 85 वर्षीय प्रवासी उद्योगपति वासुमल श्रॉफ से 40 लाख रुपए की घड़ी पहने होने के कारण हाल ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। श्रॉफ ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनसे घड़ी उतरवा ली, जो उनके कानूनी सलाहकार को दस हजार रुपए शुल्क लेकर 4 दिन बाद लौटाई गई। उन्होंने घटना को लेकर कहा, ऐसा बर्ताव हुआ कि अब जयपुर आने का मन नहीं है।

संबंधित खबरें

Jaipur international Airport
रीगल समूह के चेयरमैन श्रॉफ ने राजस्थान पत्रिका को फोन पर बताया कि वे 11 अप्रेल को शाम 7.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उन्हें कोने में बुलाया और पूछताछ की। करीब तीन-चार घंटे तक रोका गया। इस दौरान वे व्हीलचेयर पर बैठे रहे और उन्हें पानी-दवाई तक नहीं लेने दी गई। उन्होंने बताया कि मैंने अपने ड्राइवर के फतेहपुर स्थित गांव में हनुमान मंदिर बनवाया है, उसी के कार्यक्रम में वे जा रहे थे। एयरपोर्ट पर उनकी घड़ी के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने जवाब दिया कि 10-12 साल पुरानी है। इस पर उनसे ड्यूटी भरने को कहा, तो उन्होंने सहमति जता दी।
एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने कहा कि उनके उच्च अधिकारी फैसला करेंगे, तब वे घड़ी छोडकर मामला अपने कानूनी सलाहकार को सौंप दिया। श्रॉफ ने बताया कि उनसे पासपोर्ट मांगा गया और घड़ी के बारे में कड़ी पूछताछ की गई। इस घटना के बाद वे लौट गए और 16 अप्रेल को अधिकारियों ने सभी औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद घड़ी लौटाई ।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार से प्रवासी उद्योगपति आहत, 40 लाख की घड़ी उतरवाई

ट्रेंडिंग वीडियो