scriptमोटे मुनाफे के लालच ने डुबा दिए 74 लाख, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी; आरोपी महाराष्ट्र से दबोचा | name of online investment in share market fraud | Patrika News
जयपुर

मोटे मुनाफे के लालच ने डुबा दिए 74 लाख, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी; आरोपी महाराष्ट्र से दबोचा

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: आरोपी की ओर से 40 से 50 बैंक खातों में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से लाखों रुपए की ठगी करने की बात सामने आई है।

जयपुरApr 03, 2025 / 08:25 am

Alfiya Khan

जयपुर। साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में आरोपी को महाराष्ट्र के सातारा से दबोच लिया। मामले में आरोपी की ओर से 40 से 50 बैंक खातों में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी से लाखों रुपए की ठगी करने की बात सामने आई है।
डीसीपी (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तुषार वासुदेव (49) महाराष्ट्र के सातारा का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर फर्जी वाट्सऐप नंबर से संपर्क करता। आरोपी ने जयपुर निवासी पीड़ित को मोटे मुनाफे का लालच दिखाकर एक वेब पेज का लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन कराकर शेयर मार्केट में निवेश कराया।
इसके बाद धोखाधड़ी की राशि उसने विभिन्न बैंक खातों में डिपोजिट कराए। आरोपी शुरुआत में पीड़ित से छोटे अमाउंट निवेश कराते हुए फर्जी मुनाफा मोबाइल ऐप पर दिखाकर पीड़ित को विश्वास में लेता रहा। बाद में बड़े निवेश के लिए प्रोत्साहित करता। पीड़ित को बड़ा मुनाफा दिखाता रहा, लेकिन विड्रो के लिए उसने कहा तो आरोपी ने कई प्रकार के टैक्स के नाम पर राशि नहीं निकालने दी। पीड़ित के करीब 74 लाख रुपए निवेश करने पर उसने राशि निकालने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने मोबाइल सिम बंद कर दी।

पुलिस ने की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर डिजिटल अरेस्ट, इनकम टैक्स, सीबीआइ, कस्टम अधिकारी के नाम पर, वीडियो कॉल, सोशल मीडिया से डरा धमका कर रुपए की डिमांड करने पर संयम बरतें। धमकी मिलने पर घबराए नहीं और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime. gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं। साथ ही नजदीकी पुलिस थाना या साइबर पुलिस थाने में संपर्क करें।

Hindi News / Jaipur / मोटे मुनाफे के लालच ने डुबा दिए 74 लाख, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी; आरोपी महाराष्ट्र से दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो