scriptMedical Jobs : बड़ी खुशखबरी, फार्मासिस्ट के 2347 पदों की अंतिम सूची जारी, 720 नर्सिंग ऑफिसर के परीक्षा परिणाम घोषित | Medical Jobs: Big news, final list of 2347 Pharmacist posts released, 720 Nursing Officer exam results declared | Patrika News
जयपुर

Medical Jobs : बड़ी खुशखबरी, फार्मासिस्ट के 2347 पदों की अंतिम सूची जारी, 720 नर्सिंग ऑफिसर के परीक्षा परिणाम घोषित

Nursing Officer Result : चिकित्सा विभाग में बड़ी भर्ती: हजारों पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी। राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां, 50 हजार पदों पर प्रक्रिया तेज।

जयपुरMar 24, 2025 / 08:18 pm

rajesh dixit

nursing officer vacancy rajasthan 2024 completed, final list released for 7657 posts

Demo Image

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों के कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। विभाग ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित फार्मासिस्ट भर्ती के 2347 पदों के लिए भी अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी है। फार्मासिस्ट के कुल 3067 पदों में से 252 पद बैकलॉग के हैं तथा 468 पदों पर विभिन्न कारणों से परिणाम रोका गया है।

संबंधित खबरें

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में करीब 50 हजार पदों पर भर्ती के कार्य को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को फार्मासिस्ट के 2347 पदों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है।
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 8 कैडर के करीब 20 हजार 546 पदों पर नियमित भर्ती का कार्य अल्प समय में पूरा किया गया है। दंत तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, सहायक रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग ऑफिसर के करीब 17 हजार पदों पर भर्ती का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया था। अब वर्षों से लंबित चली आ रही फार्मासिस्ट भर्ती की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।

एएनएम के नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश भी जारी

निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को ही नर्सिंग ऑफिसर के 720 पदों के लिए एवं 8 एएनएम का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। पूर्व में जारी अंतिम वरीयता सूची में विभिन्न कारणों से इनका परिणाम रोका गया था।
इसी प्रकार चिकित्सा विभाग ने सोमवार को ही 214 एएनएम के नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / Medical Jobs : बड़ी खुशखबरी, फार्मासिस्ट के 2347 पदों की अंतिम सूची जारी, 720 नर्सिंग ऑफिसर के परीक्षा परिणाम घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो