इस पर कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि इस विषय पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी पर बीजेपी विधायकों ने नाराजगी जताई और हंगामा शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों ने सवाल उठाया कि राणा सांगा जैसे महान योद्धा के अपमान पर चर्चा क्यों नहीं हो सकती?
कृपलानी बोले- आप मुगलों का साथ दे रहे हो?
विधानसभा में हंगामे के बीच बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके खड़े होने से यह साफ हो गया कि आप रामजीलाल सुमन के साथ हो। कांग्रेस ने खुद अपनी पोल खोल ली है। आप मुगलों का साथ दे रहे हो। वहीं, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस विधायक दल राणा सांगा का अपमान करने वालों के साथ खड़ा है।
CM भजनलाल ने भी की थी निंदा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी सपा सांसद के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान, न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है। उन्होंने कहा कि जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। वोटों के तुष्टिकरण के लिए ये लोग इतिहास पुरुषों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं। इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए।
सपा सांसद सुमन का विवादित बयान
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में बयान देते हुए कहा था कि बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की नहीं करते हैं।