रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अवैध गतिविधियों की रिपोर्ट देते हुए मीणा ने कहा कि वहां होटल और गेस्ट हाउस बन गए हैं, जिससे टाइगरों को सफोकेशन (दम घुटने) का सामना हो रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन किया कि टाइगर सेंचुरी को हाईवे से जोड़ा जाएं।
सवाई माधोपुर में दानिश अबरार की मां यास्मीन अबरार को एक ही दिन में पॉलीहाउस देने के मामले में मीणा ने कहा कि यह गड़बड़ी है और इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने का आश्वासन दिया।
एमएसपी पर बाजरे की खरीद को लेकर मीणा ने कहा कि 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत ने भी कभी बाजरा नहीं खरीदा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाजरे की खरीद हो रही है और किसी भी शिकायत का समाधान किया जाएगा।