scriptबल्ले-बल्ले! JDA ने दे दी खुशखबरी, अब ये काम करने पर मिलेगी ब्याज में पूरी छूट | JDA Focused On Revenue Recovery State Govt Issued Order Of 100% Waiver Of Interest On Depositing The Lease Amount In Lump Sum | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले! JDA ने दे दी खुशखबरी, अब ये काम करने पर मिलेगी ब्याज में पूरी छूट

Good News: 24 फरवरी को राज्य सरकार ने एकमुश्त लीज राशि जमा करवाए जाने पर ब्याज में शत-प्रतिशत का आदेश जारी किया था।

जयपुरMar 24, 2025 / 09:47 am

Akshita Deora

JDA Issued New Order: जेडीए का राजस्व वसूली पर ध्यान है। इसी को देखते हुए व्यावसायिक, संस्थागत और ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों की लीज बकायादारों की सूची तैयार करवाई जा रही है। जेडीसी आनंदी ने कहा कि ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए जाएं। साथ ही नियमित रूप से समीक्षा की जाए। इसके अलावा आयुक्त ने जोन उपायुक्तों को भूखंडों की नीलामी के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। नीलामी शाखा को प्रत्येक माह में अधिक से अधिक परिसंपत्तियों को ई-ऑक्शन में रखने के निर्देश दिए। 24 फरवरी को राज्य सरकार ने एकमुश्त लीज राशि जमा करवाए जाने पर ब्याज में शत-प्रतिशत का आदेश जारी किया था।

ये भी दिए निर्देश

न्यायालयों में लबित महत्वपूर्ण प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने, एक की प्रकृति के प्रकरणों को क्लब कर अधिवक्ता नियुक्त करने और परिवादियों से प्रकरण में समझौता करने के लिए भी कहा।
यह भी पढ़ें

JDA Scheme: जयपुर में सस्ते घर का सपना देखने वालों के लिए Good News, 3 और योजनाएं लॉन्च करेगा जेडीए

JDA जल्द ही 3 आवासीय योजना गंगा-यमुना और सरस्वती लेकर आ रहा है। जो 27 मार्च को लॉन्च करने की संभावना है और 6 अप्रेल से आवेदन शुरू हो जाएंगे।

  1. 1. गंगा विहार: ग्राम बस्सी में इसे विकसित किया जा रहा है।
    आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)-14000 रुपए
  1. 2. यमुना विहार: चाकसू के काठावाला में विकसित होगी।
    आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)-15500 रुपए

  1. 3. सरस्वती विहार: दौलतपुरा के ग्राम डाबरी में विकसित होगी।
    आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)-11000 रुपए
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 27 मार्च से सीधे अकाउंट में आएंगे 800 रुपए, विभाग ने तैयारियां की शुरू

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले! JDA ने दे दी खुशखबरी, अब ये काम करने पर मिलेगी ब्याज में पूरी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो