scriptJaipur: कंपनी के CEO ने 9 को कुचला… 3 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा और संविदा पर नौकरी | Jaipur Company CEO crushed 9 people in 3 died government announced to give Rs 50 lakh each and contractual jobs to families of deceased | Patrika News
जयपुर

Jaipur: कंपनी के CEO ने 9 को कुचला… 3 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा और संविदा पर नौकरी

राजस्थान सरकार ने जयपुर हिट एंड रन केस में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख और संविदा पर नौकरी देने की घोषणा की है।

जयपुरApr 08, 2025 / 09:18 pm

Lokendra Sainger

jaipur Hit & Run Case

jaipur Hit & Run Case

राजधानी जयपुर में सोमवार रात को फैक्ट्री मालिक ने तज रफ्तार से एसयूवी गाड़ी को दौड़ाते हुए 9 लोगों को कुचल दिया। जिसमें 6 गंभीर घायल हो गए और अभी तक 3 लोगों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही थी, जिस पर प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच सहमति बन गई है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार तीनों मृतकों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा देगी। वहीं, मृतकों के परिजनों को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी।

बता दें कि इस मामले को लेकर भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने नाहरगढ़ पुलिस थाने के बाहर घेराव किया। लोगों की ओर से गणगौरी बाजार व आस-पास के बाजारों को बंद करा दिया गया। छोटी चौपड़ पर गुस्साए लोगों की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और सहायता राशि को लेकर सहमति बनी।

कौन है उस्मान खान?

गौरतलब है कि कल रात तेज रफ्तार से एसयूवी कार दौड़ाने वाले ने 62 साल के नाहरी का नाका निवासी उस्मान खान बिजनेस के साथ जयपुर जिले की राजनीति में 20 सालों से सक्रिय हैं। उस्मान खान विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में एडेक्यूएट इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री चलाता है, वो इस कंपनी के CEO है। उस्मान खान को बीते दिनों 6वीं बार जयपुर शहर कांग्रेस में नियुक्ति मिली थी। हालांकि इस मामले के बाद जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्रवाई करते हुए उस्मान खान को जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।

पूरा घटनाक्रम …

जयपुर परकोटा में नाहरगढ़ थाने के सामने तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचला, जिसमें अब तक 3 लोगों की मौत हो गई। कार ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों व कई दोपहिया वाहनों को भी चपेट में ले लिया। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई। बाद में कार चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस कार को थाने ला रही थी, तभी भीड़ ने कार में तोड़-फोड़ कर दी। भीड़ को उग्र होते देख आस-पास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: कंपनी के CEO ने 9 को कुचला… 3 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा और संविदा पर नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो