scriptजयपुर में देर रात अज्ञातों ने बिजनेसमैन की कार में लगाई आग, देखें VIDEO; भागते 2 बदमाश CCTV फुटेज में हुए कैद | Jaipur an interesting Crime Thar Car was Parked Outside House Suddenly 2 Youths Came Fire and Ran Away | Patrika News
जयपुर

जयपुर में देर रात अज्ञातों ने बिजनेसमैन की कार में लगाई आग, देखें VIDEO; भागते 2 बदमाश CCTV फुटेज में हुए कैद

Jaipur Crime : जयपुर में एक रोचक क्राइम हुआ। जयपुर के एक बिजनेसमैन के घर के बाहर थार कार खड़ी थी। अचानक दो युवक आए पहले पेट्रोल डाला, फिर आग लगा दी। थार जलकर कबाड़ हो गई।

जयपुरMar 23, 2025 / 06:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur an interesting Crime Thar Car was Parked Outside House Suddenly 2 Youths Came Fire and Ran Away
Jaipur Crime : जयपुर में एक रोचक क्राइम हुआ। जयपुर के एक बिजनेसमैन के घर के बाहर थार कार खड़ी थी। अचानक दो युवक आए पहले पेट्रोल डाला, फिर आग लगा दी। थार जलकर कबाड़ हो गई। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो मिल गया है। थार के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सांगानेर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है।

बिजनेसमैन की कार थार में आग लगाई

एएसआई कल्याण प्रसाद ने बताया कि प्रदीप (50 वर्ष) का सांगानेर में कटर मशीन का बिजनेस है। वह सांगानेर के सचिवालय नगर कालोनी में रहते हैं। प्रदीप ने बताया कि 20 मार्च की रात्रि को 10 बजे अपनी कार थार को घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा किया। फिर अपने घर चला गया। देर रात 2.55 बजे पड़ोसी ने बताया कि थार में भयंकर आग लग गई है। इस सूचना के बाद मैं आग बुझाने के लिए बाहर दौड़ा। पड़ोसियों ने भी इसमें मदद की, लेकिन हम असफल रहे।

आग से थार कबाड़ में बदली, मामला दर्ज

इसके बाद हमने सांगानेर सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू किया गया। पर आग से थार कबाड़ में बदल गई। यह थार अगस्त 2024 में ही खरीदी थी।

CCTV फुटेज ने खोली पोल

जब हमने घर के बाहर लगे CCTV फुटेज को देखा तो पता चला कि 2 युवक देर रात बाइक से आए, उन्होंने थार के पीछे बाइक रोकी। फिर थार पर बोतल से पेट्रोल डाला। उसके बाद एक युवक ने माचिस की तीली जलाकर थार पर फेंक दी। थार धू-धू कर जलने लगी। इसके बाद दोनों युवक बाइक पर बैठ फरार हो गए।

युवकों की तलाश जारी – एसएचओ

एसएचओ सांगानेर सदर अनिल जैमन ने बताया कि थार जलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में देर रात अज्ञातों ने बिजनेसमैन की कार में लगाई आग, देखें VIDEO; भागते 2 बदमाश CCTV फुटेज में हुए कैद

ट्रेंडिंग वीडियो