scriptRajasthan Weather: फाल्गुन मास में मरूधरा में रिमझिम बौछारों से पलटा मौसम… 3 संभागों में आज बारिश का अलर्ट | In the month of Falgun, the weather changed with drizzle in Marudhara… Rain alert in 3 divisions today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: फाल्गुन मास में मरूधरा में रिमझिम बौछारों से पलटा मौसम… 3 संभागों में आज बारिश का अलर्ट

परिसंचरण तंत्र के असर से जयपुर समेत कई शहरों में छाए मेघ, तीन संभागों में आज बारिश का अलर्ट जारी

जयपुरFeb 28, 2025 / 10:37 am

anand yadav

rajasthan weather update
जयपुर। राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में सक्रिय परिसंचरण तंत्र के असर से बादलों ने डेरा डाल दिया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में हल्की बौछारें गिरने पर मौसम सुहावना हो गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में आज 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया हैं प्रदेश के उत्तरी इलाकों में कल छिटपुट बौछारें गिरने का अनुमान है जबकि प्रदेश के शेष भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट होने के आसार है।
इन शहरों में रिमझिम बौछारें
श्रीगंगानगर जिले में अलसुबह हल्की बौछारें गिरने पर मौसम सुहावना हो गया। बीते 24 घंटे में जिले में 4.8 मिमी बारिश मापी गई। पिलानी, चूरू, जैसलमेर में हल्की बौछारें गिरने पर रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज हुई। राजधानी जयपुर में भी देर शाम से बादलों की आवाजाही रहने पर शहरवासियों को सुबह धूप की तपिश से राहत मिली। हालांकि बीती रात भी शहर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा।
कहां कितना रात का तापमान
बीती रात जालोर जिला 20.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों में भी रात में पारा औसत से ज्यादा रहने पर मौसम शुष्क रहा। अजमेर 18.4, भीलवाड़ा 17.1, अलवर 16.0, पिलानी 17.4, सीकर 17.5, कोटा 17.3, चित्तौड़गढ़ 16.9, डबोक 16.5, धौलपुर 17.6, अंता बारां 15.2, सिरोही 15.7, करौली 16.6, फतेहपुर 19.6, दौसा 16.6, प्रतापगढ़ 19.2, झुंझुनूं18.5, बाड़मेर 19.0, जैसलमेर 19.9, जोधपुर 19.0, बीकानेर 19.0, चूरू 18.4, श्रीगंगानगर 15.4, नागौर 19.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: फाल्गुन मास में मरूधरा में रिमझिम बौछारों से पलटा मौसम… 3 संभागों में आज बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो