श्रीगंगानगर जिले में अलसुबह हल्की बौछारें गिरने पर मौसम सुहावना हो गया। बीते 24 घंटे में जिले में 4.8 मिमी बारिश मापी गई। पिलानी, चूरू, जैसलमेर में हल्की बौछारें गिरने पर रात के तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज हुई। राजधानी जयपुर में भी देर शाम से बादलों की आवाजाही रहने पर शहरवासियों को सुबह धूप की तपिश से राहत मिली। हालांकि बीती रात भी शहर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा।
बीती रात जालोर जिला 20.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों में भी रात में पारा औसत से ज्यादा रहने पर मौसम शुष्क रहा। अजमेर 18.4, भीलवाड़ा 17.1, अलवर 16.0, पिलानी 17.4, सीकर 17.5, कोटा 17.3, चित्तौड़गढ़ 16.9, डबोक 16.5, धौलपुर 17.6, अंता बारां 15.2, सिरोही 15.7, करौली 16.6, फतेहपुर 19.6, दौसा 16.6, प्रतापगढ़ 19.2, झुंझुनूं18.5, बाड़मेर 19.0, जैसलमेर 19.9, जोधपुर 19.0, बीकानेर 19.0, चूरू 18.4, श्रीगंगानगर 15.4, नागौर 19.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।