scriptWeather Update : हीटवेव से राहत की उम्मीद, 10 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज | Hope for relief from heatwave: Weather pattern will change from April 10 | Patrika News
जयपुर

Weather Update : हीटवेव से राहत की उम्मीद, 10 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज

Rajasthan Weather : 10 से 11 अप्रैल के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

जयपुरApr 08, 2025 / 12:49 pm

rajesh dixit

Weather-Update-3
जयपुर। राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी और तीव्र हीटवेव ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में अगले 48 घंटे तक तीव्र लू और ऊष्ण रात्री की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि, 10 से 11 अप्रैल के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
इस दौरान मेघगर्जन, धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें

Heatwave : अप्रेल में गर्मी का कहर, बीते 10 वर्षों में तापमान ने कई बार तोड़े रिकॉर्ड

मौसम अपडेट 8 अप्रैल

वर्तमान में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज हो रहे हैं। शेष अधिकांश भागों में 42 से 44 डिग्री (सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर )है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.6 डिग्री दर्ज।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Heatwave : राजस्थान में लू का प्रकोप तेज, बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 45.6 डिग्री दर्ज

Hindi News / Jaipur / Weather Update : हीटवेव से राहत की उम्मीद, 10 अप्रैल से बदलेगा मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो