scriptHeatwave:मरूधरा में आसमान से बरसी आग… कल राहत की बौछारें गिरने के आसार | HeFire rained from the sky in Marudhara… chances of relief showers tomorrow | Patrika News
जयपुर

Heatwave:मरूधरा में आसमान से बरसी आग… कल राहत की बौछारें गिरने के आसार

प्रदेश में कल लू के प्रकोप से राहत मिलने की संभावना है, IMD ने 10 अप्रेल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत दिए हैं, जिसके असर से जयपुर समेत 4 संभागों में तेज अंधड़ चलने और कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिरने से पारे में गिरावट का जताया पूर्वानुमान

जयपुरApr 09, 2025 / 02:15 pm

anand yadav

Weather Update IMD Prediction 7-9 April Rajasthan these 2 Divisions Intense Heatwave Alert 10-11 April Rain Expected
जयपुर। राजस्थान में जारी भीषण हीटवेव और ऊष्णरात्रि के दौर से थोड़ी राहत मिलने वाली है। आसमान से बरसती आग से आमजन पस्त है वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 आगामी 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत दिए हैं। जिससे 10 अप्रेल को जयपुर समेत बीकानेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन व 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज अंधड़ चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश के असर से आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा भीषण हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।
हालांकि आगामी 14-15 अप्रेल से फिरइ से तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावना है।
पिंकसिटी में रात- दिन सीजन के सर्वाधिक गर्म

राजधानी जयपुर भी भीषण गर्मी की चपेट में है। शहर में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़े के अनुसार बीते बुधवार को शहर में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस ​दर्ज हुआ। पिछले दस साल में अप्रेल माह में जयपुर में अधिकतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन इस बार एंटी साइक्लोन सक्रिय होने पर अप्रेल माह के पहले पखवाड़े में ही पारा 40 ​डिग्री पार चला गया। बीती रात भी शहर का तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक रहा है।
बीती रात प्रदेश में पारे का हाल

बीती रात प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पारे का मिजाज गर्म रहा। तापमान सामान्य से करीब 8 डिग्री तक अधिक रहने पर अब लू का असर रात में भी महसूस होने लगा है। बीती रात अजमेर 31.5, बाड़मेर27.9, बीकानेर 28.0, चूरू 25.1, जयपुर 28.4, जैसलमेर 25.0, जोधपुर 24.7, कोटा 25.0, श्रीगंगानगर 24.0 और उदयपुर में 27.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान ​रिकॉर्ड हुआ।
जयपुर में अप्रेल माह में पारे का हाल

राजधानी जयपुर में इस साल अप्रेल माह में बीते बुधवार को सर्वाधिक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अप्रेल माह में 2024 में जयपुर का अधिकतम तापमान 25 अप्रैल को 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले साल यानी 2023 की तुलना में कुछ कम रहा। 2023 में यह तापमान 40.0 डिग्री तक पहुंच गया था। वर्ष 2022 और 2021 में यह क्रमश: 43.1 और 42.6 डिग्री तक दर्ज हो चुका है। अप्रेल माह में सबसे अधिक तापमान की बात करें तो वर्ष 2015 में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 2017 और 2018 में भी तापमान क्रमश: 43.3 और 44.2 डिग्री तक पहुंचा। हालांकि अब तक का सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड 27 अप्रैल 1958 का है, जब तापमान 44.9 डिग्री तक पहुंच गया था।
जयपुर का अप्रैल माह में अधिकतम तापमान (2015–2024)
वर्ष अधिकतम तापमान (℃) तारीख
2024 39.6 25 अप्रैल 2024
2023 40.0 18 अप्रैल 2023
2022 43.1 28 अप्रैल 2022
2021 42.6 29 अप्रैल 2021
2020 40.2 14, 16 अप्रैल 2020
2019 42.8 23 अप्रैल 2019
2018 44.2 30 अप्रैल 2018
2017 43.3 21 अप्रैल 2017
2016 41.6 29, 30 अप्रैल 2016
2015 43.6 30 अप्रैल 2015
ऑलटाइम रिकॉर्ड 44.9 27 अप्रैल 1958

Hindi News / Jaipur / Heatwave:मरूधरा में आसमान से बरसी आग… कल राहत की बौछारें गिरने के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो