scriptRajasthan Weather: 14 शहरों में हीटवेव का अलर्ट, जानें कौनसे शहरों में चलेगी उष्ण लहर | Heatwave alert in 14 cities of Rajasthan, know which cities will experience heat wave | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: 14 शहरों में हीटवेव का अलर्ट, जानें कौनसे शहरों में चलेगी उष्ण लहर

राजस्थान में वीकेंड पर अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है। जयपुर में भी अगले दो दिन गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।

जयपुरApr 24, 2025 / 10:16 am

anand yadav

Rajasthan Weather Update
Heatwave: राजस्थान में अगले 48 घंटे में राज्य के 14 शहरों में हीटवेव चलने की आशंका है। माना जा रहा है कि इस दौरान दिन और रात के तापमान में 2 से 4 ​डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं राज्य के पूर्वी इलाकों में अगले एक दो दिन भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 14 शहरों में हीटवेव चलने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में एक दो दिन राहत

राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने के कारण बीती रात कई शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। जयपुर में भी पारा एक डिग्री गिरकर 24.2 डिग्री रहा। हालांकि रात का तापमान अब भी सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हो रहा है, लेकि​न उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से हवा में नमी के कारण रात में गर्मी के तेवर नर्म रहे हैं। शहर में अगले 48 घंटे में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और धूलभरी हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। शहर के कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें भी गिरने की संभावना है।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में राज्य के 14 शहरों में हीटवेव चलने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस दौरान कुछ शहरों में धूलभरी हवाएं भी चलने की संभावना है। अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, टोंक में धूलभरी हवाएं चलने के आसार हैं। वहीं बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में हीटवेव चलने और दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

बीती रात जयपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई। अजमेर 21.6, बाड़मेर 27.8, बीकानेर 24.4, चूरू 20.6, जयपुर 24.2, जैसलमेर 25.2, जोधपुर 22.2, कोटा 24.2, श्रीगंगानगर 21.6 और उदयपुर में 19.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: 14 शहरों में हीटवेव का अलर्ट, जानें कौनसे शहरों में चलेगी उष्ण लहर

ट्रेंडिंग वीडियो