5 संभागों में हीटवेव का अलर्ट राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बीती रात भी पारा सामान्य से ज्यादा रहा। हीटवेव चलने पर रात में भी अब भीषण गर्मी महसूस होने लगी है। वहीं मौसम विभाग ने आज और कल जयपुर समेत बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही जोधपुर, बीकानेर और कोटा संभाग में कहीं कहीं लू चलने की भी आशंका जताई है।
वीकेंड पर गर्मी से आंशिक राहत संभव मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में आगामी 10 और 11 अप्रेल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों में विक्षोभ के असर से मेघगर्जन और अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिसके असर से तापमान में दो तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
दिन में बरस रही आग, पारा 40 डिग्री पार प्रदेश के लगभग सभी सभी शहरों में हीटवेव के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया है। वहीं बीती रात तापमान सामान्य से 8 डिग्री तक ज्यादा रहने पर गर्मी अब तीखे तेवर दिखाने लगी है। बीती रात अजमेर 25.9, बाड़मेर 31.5, बीकानेर 28.8, चूरू 25.0, जयपुर 26.4,जैसलमेर 27.5, जोधपुर 26.3, कोटा 23.5, श्रीगंगानगर 22.8 और उदयपुर में 24.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।