ऐसे समझें अंतर
सूत्रों के मुताबिक हज यात्रा का खर्च एयरपोर्ट के प्रस्थान स्थल और उनकी मक्का-मदीना से दूरी के अनुसार तय किया गया है। देश के 18 एयरपोर्ट से हज के लिए उड़ानें रवाना होगी। मुंबई से सऊदी अरब की दूरी सबसे कम होने से किराया भी कम है।इधर…नहीं मिल रहा संतोषजनक जवाब
राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी का कार्यकाल खत्म हो चुका है। लेकिन नया चेयरमैन नियुक्त नहीं किया गया है। अधिशासी अधिकारी अबू सूफियान के पास अतिरिक्त कार्यभार है, लेकिन वे भी हज हाउस कम समय के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में हज के सफर से पहले मीटिंग भी पूरी तरह से नहीं हो सकी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों के यात्री आगामी निर्देशों के लिए हज कमेटी से संपर्क कर रहे हैं। उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।कहां से कितना खर्च
- मुंबई – 3,19,600
- दिल्ली – 3,27,400
- जयपुर – 3,29,800
- चेन्नई – 3,33,700
- इंदौर – 3,57,350
- भोपाल – 3,74,399
- गुवाहाटी – 3,93,500
- गया – 4,01,850
हज की तैयारियां शुरू न होने से यात्री परेशान
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि जल्द से चेयरमैन नियुक्त किया जाए ताकि हज की तैयारियों को चाक चौबंद किया जा सके। अल्पसंख्यक मोर्चें के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी जावेद कागजी ने बताया कि हज की तैयारियां शुरू न होने से यात्री परेशान हैं।आगामी दिनों में मीटिंग प्रस्तावित
इस संबंध में आगामी दिनों में मीटिंग प्रस्तावित है। खादिमुल हुज्जाज का प्रशिक्षण मुंबई में शुरू हो चुका है। अन्य तैयारियां बेहतर की जाएगी ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।–अबू सूफियान, अधिशासी अधिकारी, राज्य हज कमेटी