वृक्षारोपण के महत्व पर जोर इस अवसर पर जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण और आने वाले भविष्य के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और उनकी देखरेख भी करनी होगी। इंडस्ट्रीज एरिया हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह हरियाली जरूरी है ताकि हम प्रदूषण को नियंत्रित कर बच्चों को शुद्ध वायु दे सकें।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी पौधारोपण को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी देखरेख करने के महत्व पर जोर दिया। 9,000 पौधों से बनेगा हरा-भरा जंगल यह परियोजना श्रीजी लैबोरेट्रीमैनकाइंड फार्मा इकाई द्वारा गोद ली गई है जिसमें 6 बीघा भूमि पर 9,000 पौधे रोपे जाएंगे और उनका संपूर्ण रखरखाव किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में हरियाली बढ़ाना, प्रदूषण को नियंत्रित करना और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु उपलब्ध कराना है। यूनिट हेड एनएस राव ने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण संतुलित बनाना है। उन्होंने उपस्थित लोगों को संदेश देते हुए कहा कि यदि कोई पेड़ काटा जाए तो उसके बदले कम से कम दो पौधे जरूर लगाएं।
यूनिट के चीफ साइंटिफिक ऑफिसर एवं डायरेक्टर डॉ. अनिल त्यागी ने इस अभियान को एक दीर्घकालिक संकल्प बताते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई जाएगी। वृक्षारोपण ही नहीं, हरित भविष्य का लिया संकल्प
डायरेक्टर सतीश शर्मा ने इस पहल को सिर्फ वृक्षारोपण नहीं बल्कि हरित भविष्य के लिए बोया गया बीज बताया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को पौधों की भेंट देकर स्वागत किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया गया।
यह अधिकारी रहे उपस्थित कार्यक्रम के दौरान जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ज्योति स्वरूप शर्मा, रीको नीमराना रीजनल मैनेजर राकेश कुमार सिंह, आरएसपीसीबी रीजनल ऑफिसर राजकुमार सहरा, सोतानाला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी और सदर थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार सहित कई उद्यमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।