scriptदेशभर में घरेलू सिलेंडर हुआ 50 रुपये मंहगा, पेट्रोल-डीजल पर बढ़े 2 रुपए; अब राजस्थान में चुकाने होंगे इतने रुपये | Domestic cylinder price hike Rs 50 across also petrol and diesel increased Rs 2 Now Rajasthan have to pay | Patrika News
जयपुर

देशभर में घरेलू सिलेंडर हुआ 50 रुपये मंहगा, पेट्रोल-डीजल पर बढ़े 2 रुपए; अब राजस्थान में चुकाने होंगे इतने रुपये

केंद्र सरकार ने एक ही दिन में पेट्रोल-डीजल से लेकर घरेलू सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

जयपुरApr 07, 2025 / 10:24 pm

Lokendra Sainger

LPG Gas Cylinder Price Hike

LPG Gas Cylinder Price Hike

Cooking Gas LPG Price Hiked: केंद्र सरकार ने सोमवार को एक ही दिन में पेट्रोल-डीजल को लेकर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। पेट्रोल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए की बढ़ोतरी की है। दाम बढ़ने के बाद राजस्थान में घरेलू सिलेंडर की कीमत 856 रुपए 50 पैसे रुपए हो जाएगी। आज रात 12 बजे के बाद नई दरें लागू होंगी।
बता दें कि सरकार ने 8 मार्च 2024 को महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की थी। तब राजस्थान में सिलेंडर 806 रुपए 50 पैसे का था।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ‘एलपीजी के प्रति सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ेगी। 500 से यह 550 (पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए) हो जाएगी और अन्य के लिए यह 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। यह एक ऐसा कदम है जिसकी हम आगे चलकर समीक्षा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ‘हम हर 2-3 सप्ताह में इसकी समीक्षा करते हैं। इसलिए, आपने जो उत्पाद शुल्क में वृद्धि देखी है, उसका बोझ पेट्रोल और डीजल पर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा। उस उत्पाद शुल्क वृद्धि का उद्देश्य तेल विपणन कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये की भरपाई करना है, जो उन्हें गैस के हिस्से पर हुए नुकसान के रूप में हुआ है।’

पेट्रोल-डीजल पर भी बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। हालांकि पेट्रोलियम मार्केट एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा ने बताया कि ‘जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है ये तेल कंपनियों को अपनी कमाई में से देनी होगी। कंपनियां इसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम लोगों से नहीं वसूलेगी।’

1 अप्रैल को कमर्शियल सिलेंडर पर की थी कटौती

बता दें कि सरकार ने 1 अप्रैल से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये तक की कटौती की गई थी। इससे राजस्थान में अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1790 रुपये का हो गया। जो पहले 1830.50 रुपये का मिल रहा था। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

Hindi News / Jaipur / देशभर में घरेलू सिलेंडर हुआ 50 रुपये मंहगा, पेट्रोल-डीजल पर बढ़े 2 रुपए; अब राजस्थान में चुकाने होंगे इतने रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो