scriptतकनीकी कार्य के चलते 5 ट्रेनें रेगुलेट, राजस्थान के इन स्टेशनों पर ट्रेनों का 50 मिनट तक ठहराव | Railway: 5 trains regulated in traffic block for technical work, trains halt at stations for 50 minutes | Patrika News
जयपुर

तकनीकी कार्य के चलते 5 ट्रेनें रेगुलेट, राजस्थान के इन स्टेशनों पर ट्रेनों का 50 मिनट तक ठहराव

Indian Railway: जयपुर रेल मंडल के जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य दो दिन 5 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा, ट्रैफिक ब्लॉक के चलते स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव का फैसला –

जयपुरApr 17, 2025 / 12:31 pm

anand yadav

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के जयपुर रेल मंडल में चल रहे टेक्निकल वर्क के चलते आगामी 2 दिन कई यात्री ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा। जयपुर रेल मंडल में सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य तकनीकी कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके कारण कई रेलसेवाओं को रेगुलेट ​किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जयपुर मंडल के जयपुर-कनकपुरा रेलखण्ड के मध्य ब्रिज संख्या 223 पर तकनीकी कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जाना प्रस्तावित है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेलखंड में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के जयपुर रेल मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक

रेगुलेट रेलसेवाएं

गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर, 20 अप्रेल को रेलसेवा जयपुर स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी। भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दुर्गापुरा स्टेशन पर 20 अप्रेल को एक घंटे रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर लिंक ट्रेन 20 अप्रेल को खातीपुरा स्टेशन पर 50 मिनट रेगूलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 20 अप्रेल को कनकपुरा स्टेशन पर 15 मिनट रेगूलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता ट्रेन 21 अप्रेल कनकपुरा स्टेशन पर 20 मिनट रेगूलेट रहेगी।

जम्मूतवी-बाड़मेर रीस्टोर रहेगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के अंतर्गत अनाज मंडी रेवाड़ी-रेवाड़ी रेलखंड पर स्थित समपार फाटक संख्या 61 पर अनुरक्षण कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया था। ब्लॉक के कारण प्रभावित रेल सेवा को रीस्टोर किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर 24 मई को एक फेरे के लिए जम्मूतवी से अपने निर्धारित मार्ग एवं निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / तकनीकी कार्य के चलते 5 ट्रेनें रेगुलेट, राजस्थान के इन स्टेशनों पर ट्रेनों का 50 मिनट तक ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो