scriptभक्तों ने किए श्रीराम दरबार के दर्शन, भव्य झांकी और महाआरती का आयोजन | Devotees visited Shri Ram Darbar, grand tableau and Maha Aarti were organized | Patrika News
जयपुर

भक्तों ने किए श्रीराम दरबार के दर्शन, भव्य झांकी और महाआरती का आयोजन

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी पर मंदिर पाटोत्सव का आयोजन हुआ।

जयपुरApr 07, 2025 / 11:15 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। मानसरोवर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी पर मंदिर पाटोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान के दर्शनलाभ लिए। शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन व प्रसादी का वितरण किया गया।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के महासचिव सी जे आहूजा ने बताया कि पण्डित द्वारका प्रसाद शर्मा ने श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना की। इनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में अन्य श्रद्धालु भी मंदिर प्रांगण पहुंचे ओर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया।
महासचिव आहूजा ने बताया कि श्रीराम पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया तथा श्रीराम दरबार की झांकी सजा कर महा आरती की गई। नवरात्रा के समापन पर मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन किया गया एवं महिलाओं की ओर से गीत गाए गए।

Hindi News / Jaipur / भक्तों ने किए श्रीराम दरबार के दर्शन, भव्य झांकी और महाआरती का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो