राजस्थान विधानसभा में जलदाय और जल संसाधन विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान सूरजगढ़ से कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने झुंझुनूं इलाके के लिए पानी की मांग की। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं जिले के लिए तो शहीद होना ही लिखा है। देश के लिए अपने प्राण देने वाले शहीदों के बच्चे पानी के लिए सड़कों पर घूम रहे हैं। शर्म करो, हमारे शहीदों के बच्चे पानी के लिए भटक रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार पानी नहीं पहुंचा पाया तो चुनाव नहीं लडूंगा।
विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि झुंझुनूं में पानी का अभाव बना हुआ क्योंकि जितने मुख्यमंत्री बने, उन मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने इलाकों का विकास करवाया। हमारे क्षेत्र का कोई मुख्यमंत्री नहीं बना। मोहनलाल सुखाड़िया सीएम बने तो उदयपुर, अशोक गहलोत बने तो जोधपुर, शिवचरण माथुर बने तो भीलवाड़ा, हरिदेव जोशी ने बांसवाड़ा की तरफ विकास किया और वसुंधरा राजे ने झालावाड़ की तरफ विकास किया।
‘जलदाय मंत्री को सोते-उठते दिखती है नदी’
उन्होंने कहा कि हमारे वहां का मंत्री बना तो उसने खुद का काम किया। जलदाय मंत्री ऐसे इलाके से हैं, जहां सोते-उठते नदी दिखती है। इस पर कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक ने चुटकी ली। विधायक पारीक ने कहा कि मंत्री का विभाग बदल देना चाहिए क्या? श्रवण कुमार ने कहा कि मैं बदलने की बात नहीं कहता, मंत्री को झुंझुनूं को पानी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार अगर मैं पानी नहीं पहुंचा पाया तो चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैंने पानी का वादा करके चुनाव लड़ा है।