वाहन चालकों से लाखों की लूट
अकेले जयपुर शहर में प्रतिदिन 2 लाख किलो सीएनजी की बिक्री हो रही है। ऐसे में जयपुर शहर में ही सीएनजी गैस वाहन चालकों से प्रतिदिन पुरानी दरों के हिसाब से 4 लाख रुपए की लूट वाहन चालकों से हो रही है। अगर पूरे प्रदेश का हिसाब लगाएं तो यह लूट प्रतिदिन 60 से 70 लाख रुपए तक बैठ रही है।अधिसूचना जारी करने में देरी क्यों?
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद भी वित्त विभाग की ओर वेट की दरें कम करने संबंधी अधिसूचना जारी नहीं होने पर नौकरशाही में भी चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि आमजन से जुड़ी सेवाओं पर टैक्स कम करने संबधी अधिसूचना वित्त विभाग के टैक्स डिवीजन की ओर से तत्काल जारी की जाती है।होली पर मिली बड़ी सौगात, राजस्थान में सस्ती होगी PNG और CNG
स्टेट गैस ने कैसे कमी की, जानकारी लेंगे
अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। जब तक अधिसूचना जारी नहीं होगी, प्रदेश में वैट की दरों में कटौती लागू नहीं हो सकती। राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड, कोटा ने दरों में कमी कैसे की, इसकी जानकारी ली जाएगी।-कुमार पाल गौतम, सचिव, वित्त (राजस्व)
वित्त विभाग की ओर से जारी होगा आदेश
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार वैट की दरों में कटौती के हिसाब से कोटा में सीएनजी की नई दरें जारी कर दी हैं। अन्य जिलों के लिए वैट की दरों में कमी की अधिसूचना वित्त विभाग की ओर से जारी होगी।-टी रविकांत, प्रमुख सचिव, माइंस एंड पेट्रोलियम डिपार्टमेंट
जयपुर के लाखों लोगों के लिए आई अच्छी खबर, अवैध कॉलोनियों में बसे लोगों को पट्टा देगी राजस्थान सरकार
अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिला
हमारे पास अभी वैट कम करने का कोई भी नोटिफिकेशन वित्त विभाग से नहीं आया है। जैसे ही मिलेगा वैसे ही नई दरें लागू कर देंगे।-आलोक रूपराय, सहायक महाप्रबंध, कॉर्पोरेट अफेयर, टोरेंट कंपनी