scriptचौमूं, शिवदासपुरा, बस्सी को बनाए सैटेलाइट टाउन’, बीजेपी MLA ने सदन में उठाया मुद्दा; कहा- ये सुविधाएं विकसित हो | Chaumun, Shivdaspura and Bassi should be made satellite towns BJP MLA raised issue in assembly | Patrika News
जयपुर

चौमूं, शिवदासपुरा, बस्सी को बनाए सैटेलाइट टाउन’, बीजेपी MLA ने सदन में उठाया मुद्दा; कहा- ये सुविधाएं विकसित हो

राजस्थान विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने नगरीय विकास एवं आवासन मण्डल की मांग एवं अनुदान पर बहस के दौरान चौमूं, शिवदासपुरा और बस्सी को सैटेलाइट टाउन के रूप विकसित करने की मांग की।

जयपुरMar 07, 2025 / 04:51 pm

Lokendra Sainger

kalicharan saraf

विधायक कालीचरण सराफ

Jaipur News: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को विधायक कालीचरण सराफ ने नगरीय विकास एवं आवासन मण्डल की मांग एवं अनुदान पर बहस के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। कालीचरण सराफ ने कहा कि पिछली सरकार में ऐसा लगता था कि जैसे गहलोत सिर्फ जोधपुर के मुख्यमंत्री है तो शांति धारीवाल कोटा के यूडीएच मिनिस्टर और बाकी सब ठन-ठन गोपाल। उन्होंने कहा कि मुंबई की तर्ज पर अंधेरी, जोगेश्वरी की तरह चौमूं, शिवदासपुरा और बस्सी को सैटेलाइट टाउन के रूप विकसित करें।

कांग्रेस ने मतलब के लिए 2 टुकड़े किए- सराफ

कालीचरण सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर से विधायक है, लेकिन प्रत्येक शहर के विकास में जुटे है। धारीवाल यह तो बताओ आप केवल कोटा के ही मंत्री थे क्या? कांग्रेस सरकार ने क्या किया, जयपुर, कोटा, जोधपुर के 2 टुकड़े कर दिए। परिणाम ये हुआ कि जगह-जगह कचरे ढेर लग गए। हमाने मंत्री ने जयपुर, कोटा और जोधपुर में एक निकाय का ऐलान कर दिया। हम एक राज्य, एक चुनाव करके दिखाएंगे। चाहे निकाय हो या पंचायती राज के चुनाव अब नवम्बर में एक साथ चुनाव होंगे।

कांग्रेस पर लगाए जमकर आरोप

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में परकोटे का सत्यानाश कर दिया, यदि यूनेस्को की टीम आ जाए तो विश्व संरक्षित स्मारक का सर्टिफिकेट छीन ले। लाल कोठी क्षेत्र के लोगों ने क्या गुनाह किया था? लालकोठी इलाके की 13 कॉलोनियों में पट्टे नहीं दिए। लोगों ने पैसे भी जमा कर दिए, लेकिन यह कहकर पट्टे देने काम रोक दिया कि राज्यपाल ने कालोनियों के नियमन पर साइन नहीं किए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: ‘मुख्य सचिव और DG के बंग

ले करवाएं खाली’, सदन में ऐसा क्यों बोले बीजेपी MLA?

सदन में उठा द्रव्यवती नदी का मामला

विधायक कालीचरण सराफ ने द्रव्यवती नदी को लेकर कहा कि वसुंधरा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था। वर्ष 1981 में बाढ़ आई थी, तब तबाही का मंजर सबने देखा। इस दौरान वर्ष 2024 में जो बरसात आई थी। उस पर एक पूर्व आईएएस ने कहा कि यदि द्रव्यवती नदी नहीं होती तो 1981 वाले हालात होते। विधायक सराफ ने कहा कि इन्होंने मेट्रो चलाई 10 लाख का प्रति महीने का घाटा हो रहा है। मंत्री को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि कि सीतापुरा से विद्याधर नगर तक मेट्रो चलाने की घोषणा की है।

सैटेलाइट टाउन बनाए सरकार

वहीं उन्होंने कहा कि विद्याधर नगर नहीं चौमूं तक लेकर जाएं और इधर शिवदासपुरा तक से शुरू करें। जयपुर शहर जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, मुंबई की तर्ज पर छोटे-छोटे सैटेलाइट टाउन डेवलप किए जाएं। अंधेरी, जोगेश्वरी की तर्ज पर चौमूं, शिवदासपुरा और बस्सी को सैटेलाइट टाउन के रूप विकसित करें। इनमें रोड कनेक्टिविटी, अच्छे स्कूल, अच्छे कॉलेज, अच्छे गार्डन विकसित करेंगे तो सैटेलाइट टाउन के रूप में परिवर्तित हो जाएंगे।

Hindi News / Jaipur / चौमूं, शिवदासपुरा, बस्सी को बनाए सैटेलाइट टाउन’, बीजेपी MLA ने सदन में उठाया मुद्दा; कहा- ये सुविधाएं विकसित हो

ट्रेंडिंग वीडियो