scriptराजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका,कब होगी परीक्षा और कैसे करें आवेदन, जानें जरूरी 10 डिटेल्स | Big news for those who want to become teachers in Rajasthan, when will the exam be held and how to apply, know 10 important details | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका,कब होगी परीक्षा और कैसे करें आवेदन, जानें जरूरी 10 डिटेल्स

हम आपको इस खबर में वे 10 जरूरी बातें बताएंगे, जो आपके आवेदन और परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद अहम हैं। आखिरी तारीख न निकल जाए, इससे पहले पूरी जानकारी जरूर पढ़ें!

जयपुरMar 05, 2025 / 11:09 am

rajesh dixit

Teacher Recruitment in Rajasthan

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। क्या आप राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है! राजस्थान में पीटीईटी 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया, तो जल्दी करें, क्योंकि समय सीमित है। क्या आप जानते हैं कि परीक्षा कब होगी? कौन कर सकता है आवेदन? फीस कितनी है? अगर नहीं, तो घबराने की जरूरत नहीं! हम आपको इस खबर में वे 10 जरूरी बातें बताएंगे, जो आपके आवेदन और परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद अहम हैं। आखिरी तारीख न निकल जाए, इससे पहले पूरी जानकारी जरूर पढ़ें

क्या आप योग्य हैं पीटीईटी के लिए? जानें जरूरी 10 जानकारियां

क्रम संख्याजानकारी
1राजस्थान के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में 2 व 4 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा।
22 वर्षीय बीएड कोर्स (बैचलर ऑफ एजुकेशन) के लिए पात्रता ग्रेजुएशन तय की गई है।
34 वर्षीय बीए/बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए पात्रता 12वीं पास होना आवश्यक है।
4परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा किया जाएगा।
5पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 15 जून को होगा।
6बीएड इंटीग्रेटेड व केवल बीएड दोनों कोर्स के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
7परीक्षा के एक माह बाद, जुलाई के मध्य में रिजल्ट जारी होगा।
8आवेदन फीस 500 रुपए ऑनलाइन जमा करनी होगी।
95 मार्च (बुधवार) से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
10पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका,कब होगी परीक्षा और कैसे करें आवेदन, जानें जरूरी 10 डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो