बजट 2025 में फिर से यह घोषणा शामिल की गई
राज्य की भाजपा सरकार ने जुलाई-2024 में पेश किए गए बजट में 2750 किमी 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके लिए डीपीआर बनाए जाने के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। फरवरी-2025 में इस साल के बजट में फिर से यह घोषणा शामिल की गई।एक्सप्रेस-वे की दो-दो बार हुई घोषणाएं
बजट में बताया गया कि हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (सार्वजनिक निजी भागीदारी)/बीओटी मॉडल पर 60 हजार करोड़ रुपए की लागत से 9 एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। इन एक्सप्रेस-वे की दो-दो बार घोषणाएं की गई। डीपीआर बनाने के लिए बजट भी जारी हुआ। इस पर काम भी हुआ, लेकिन अभी भी इन एक्सप्रेस-वे का मामला अलाइनमेंट फाइनल होने की स्टेज पर ही अटका हुआ है। इन प्रस्तावित 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में से एक एक्सप्रेस-वे जो जयपुर-पचपदरा के बीच बनाया जाना प्रस्तावित है। इस पर एनएचएआइ पहले से ही काम कर रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार को 8 एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू करना है।खुशखबर, राजस्थान को सिंधु नदी का पानी मिलने की उम्मीद जगी, चर्चाएं हुई तेज
ये एक्सप्रेस-वे बनाए जाने हैं प्रस्तावित
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे – लंबाई किमी में – लागत करोड़ों मेंजयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर-पचपदरा – 350 – 11492
कोटपू.-किशनगढ़ – 181 – 6906
जयपुर-भीलवाड़ा – 193 – 6893
बीकानेर-कोटपूतली – 295 – 10839
ब्यावर-भरतपुर – 342 – 14010
जालोर-झालावाड़ – 402 – 16267
अजमेर-बांसवाड़ा – 358 – 12582
जयपुर-फलौदी – 345 – 11112
श्रीगंगानगर-कोटपूतली – 290 – 12049।