scriptभजनलाल सरकार ने 2 बार की राजस्थान में 9 नए एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा, कब पूरा होगा बताए सरकार? | Patrika News
जयपुर

भजनलाल सरकार ने 2 बार की राजस्थान में 9 नए एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा, कब पूरा होगा बताए सरकार?

Rajasthan New Expressways : राजस्थान में भाजपा सरकार ने अपने पहले बजट में 9 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा की थी। दूसरे बजट में भी सपना दिखाया। अब सवाल है कि राजस्थान में 9 नए एक्सप्रेस-वे कब पूरे होंगे।

जयपुरApr 25, 2025 / 10:15 am

Sanjay Kumar Srivastava

Bhajanlal Government Twice Announced to build 9 New Expressways in Rajasthan Government Tell when it will be Completed
Rajasthan New Expressways : राजस्थान में भाजपा की सरकार ने अपने पहले बजट में 9 नए एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा की थी। इस साल अपने दूसरे बजट में फिर इस घोषणा को शामिल कर जनता को शानदार सड़कों पर चलने का सपना दिखाया गया, लेकिन कब इस सपने को पूरा करने के लिए जमीन पर काम शुरू होगा। यह अभी तक राज्य सरकार साफ नहीं कर पाई है।

बजट 2025 में फिर से यह घोषणा शामिल की गई

राज्य की भाजपा सरकार ने जुलाई-2024 में पेश किए गए बजट में 2750 किमी 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके लिए डीपीआर बनाए जाने के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। फरवरी-2025 में इस साल के बजट में फिर से यह घोषणा शामिल की गई।

एक्सप्रेस-वे की दो-दो बार हुई घोषणाएं

बजट में बताया गया कि हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (सार्वजनिक निजी भागीदारी)/बीओटी मॉडल पर 60 हजार करोड़ रुपए की लागत से 9 एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे। इन एक्सप्रेस-वे की दो-दो बार घोषणाएं की गई। डीपीआर बनाने के लिए बजट भी जारी हुआ। इस पर काम भी हुआ, लेकिन अभी भी इन एक्सप्रेस-वे का मामला अलाइनमेंट फाइनल होने की स्टेज पर ही अटका हुआ है। इन प्रस्तावित 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे में से एक एक्सप्रेस-वे जो जयपुर-पचपदरा के बीच बनाया जाना प्रस्तावित है। इस पर एनएचएआइ पहले से ही काम कर रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार को 8 एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू करना है।
यह भी पढ़ें

खुशखबर, राजस्थान को सिंधु नदी का पानी मिलने की उम्मीद जगी, चर्चाएं हुई तेज

ये एक्सप्रेस-वे बनाए जाने हैं प्रस्तावित

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे – लंबाई किमी में – लागत करोड़ों में
जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर-पचपदरा – 350 – 11492
कोटपू.-किशनगढ़ – 181 – 6906
जयपुर-भीलवाड़ा – 193 – 6893
बीकानेर-कोटपूतली – 295 – 10839
ब्यावर-भरतपुर – 342 – 14010
जालोर-झालावाड़ – 402 – 16267
अजमेर-बांसवाड़ा – 358 – 12582
जयपुर-फलौदी – 345 – 11112
श्रीगंगानगर-कोटपूतली290 – 12049।
यह भी पढ़ें

Indian Railway : जनरल कोच के यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे में पुरानी व्यवस्था लागू

काम पूरा होने में डेढ़ से ढाई साल लगेंगे

सड़क विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार ने एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की घोषणा तो कर दी, लेकिन इन्हें बनाया जाना एक लंबी प्रक्रिया का हिस्सा है। डीपीआर बनने के बाद अलाइनमेंट फाइनल होगा। इसके बाद भूमि अवाप्ति का काम शुरू होगा। इसमें 9 माह से लेकर एक साल तक का समय लग जाता हैं। भूमि अवाप्ति के बाद एक्सप्रेस-वे बनाए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी। इस प्रक्रिया में भी 3 से 6 माह लग जाते हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिस कंपनी को काम मिलेगा। वह कंपनी कम से कम डेढ़ साल से ढाई साल में जाकर काम पूरा करेगी, यह काम भी तभी तय अवधि में पूरा होगा, जब किसी तरह का कोई विवाद न हो।

जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेस-वे 2 बड़े एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा

जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर-पचपदरा तक एक्सप्रेस-वे बनाए जाने के पीछे का मकसद अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ना है। इसे जयपुर से जोड़ने के लिए एक लिंक एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार होने वाला है।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार ने 2 बार की राजस्थान में 9 नए एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा, कब पूरा होगा बताए सरकार?

ट्रेंडिंग वीडियो