विधायक कब्जा नहीं हटाने तो चीफ मैनेजर कब्जा हटाने को लेकर अड़ गए। दोनों के बीच नोक-झोंक हुई। दोनों एक-दूसरे से तेज आवाज में बोलने लग गए। विधायक ने कहा कि कार्रवाई करने से पहले मुझे क्यों नहीं बताया। इस पर चीफ मैनेजर ने जवाब दिया कि ये रोडवेज की जमीन हैं आपसे क्यों पूछूं। आप कब्जा हटवाएं, इस पर विधायक गुस्से में आ गए और चीफ मैनेजर को तमीज से बोलने की हिदायद दे दी। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
ऐसे हुई नोक-झोंक
विधायक : कॉलोनी का रास्ता खाली कराओमैनेजर: एक तारीख से ऑपरेशन शुरू कराना है, आपकी जानकारी में नहीं है? विधायक : तमीज से बात करें… आवाज नीची रखें
मैनेजर: आप भी नीचे रखें, तमीज से कह रहा हूं, आप कब्जा खाली कराएं
विधायक : ज्यादा स्मार्ट मत बनो, जानकारी देनी चाहिए
मैनेजर : रोज खबरों में आ रहा है… मेरी जगह की परमिशन आपसे क्यों लूं
मैनेजर : रोज खबरों में आ रहा है… मेरी जगह की परमिशन आपसे क्यों लूं
बजरी मंडी से चलेंगी निजी बसें
नारायण सिंह सर्कल से संचालित होने वाली निजी बसें बजरी मंडी से संचालित होंगी। इसके लिए बस स्टैंड को भी विकसित किया जा रहा है। इसके बाद से नारायण सिंह सर्कल से निजी बसों का भी संचालन बंद हो जाएगा। यह भी पढ़ें