scriptExam Cancelled: बोर्ड की एक परीक्षा निरस्त, आज आदेश जारी, जानें कारण, अब दुबारा होगी परीक्षा | An exam of Rajasthan Staff Selection Board cancelled, order issued today, know the reason, now the exam will be held againExam CancelledAn exam of Rajasthan Staff Selection Board cancelled, order issued today, know the reason, now the exam will be held again | Patrika News
जयपुर

Exam Cancelled: बोर्ड की एक परीक्षा निरस्त, आज आदेश जारी, जानें कारण, अब दुबारा होगी परीक्षा

New Exam Date: एक प्रतियोगी परीक्षा को निरस्त करने के आदेश 15 अप्रेल को हो गए हैं। अब बोर्ड नए सिरे से दुबारा परीक्षा आयोजित कराएगा। हालांकि अभी तक परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है।

जयपुरApr 15, 2025 / 03:59 pm

rajesh dixit

EXAM Cancelled

EXAM Cancelled

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा को निरस्त करने के आदेश 15 अप्रेल को हो गए हैं। अब बोर्ड नए सिरे से दुबारा परीक्षा आयोजित कराएगा। हालांकि अभी तक परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित शीघ्रलिपिक/स्वतंत्र सहायक ग्रेड-द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के भाग-द्वितीय (फेज-2) को निरस्त कर दिया गया है। यह परीक्षा 19 और 20 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें टंकण एवं आशुलिपि लेखन परीक्षा शामिल थी। बोर्ड ने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है, हालांकि इसके पीछे कारणों का लिखित में उल्लेख नहीं किया गया है।
Rajasthan Staff Selection Board

बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की नई तिथि निर्धारित कर जल्द ही अलग से सूचना जारी की जाएगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी पर नजऱ बनाए रखें।

यह भी पढ़ें

Govt Job: अप्रेल में राजस्थान में 10 वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरियों की बहार, जानें 5 भर्तियों की डिटेल


उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में शीघ्रलिपिक और सहायक ग्रेड-द्वितीय पदों पर भर्ती की जानी है। इधर बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि इस परीक्षा को अब एक ही पारी में कराने का विचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

jobs: राजस्थान में दसवीं पास सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, 4 दिन शेष, अब तक 16.50 लाख आवेदन जमा

Hindi News / Jaipur / Exam Cancelled: बोर्ड की एक परीक्षा निरस्त, आज आदेश जारी, जानें कारण, अब दुबारा होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो