scriptनारायणपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार | Action by Narayanpur police station: Two accused of theft arrested | Patrika News
जयपुर

नारायणपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया

जयपुरApr 11, 2025 / 12:58 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. पुलिस थाना नारायणपुर की टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी के एक मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में नारायणपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के एक पुराने मामले में वांछित दो आरोपियों विजय गोठवाल उर्फ लाला (24) पुत्र सीताराम गोठवाल निवासी टीबा उपरला, नारायणपुर व अमिचंद उर्फ अमित (22) पुत्र हनुमान सैनी निवासी नारायणपुर को गिरफ्तार किया है।
अनुसंधान के दौरान आरोपियों की तलाश के लिए सीडीआर, बीटीएस और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद ली गई, लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में बानसूर थाना क्षेत्र में दर्ज एक अन्य मुकदमे में आरोपी पहले से गिरफ्तार पाए गए। केन्द्रीय कारागृह अलवर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात करना कबूल किया।

Hindi News / Jaipur / नारायणपुर थाना पुलिस की कार्रवाई: चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो