रामनवमी पर मिलेगा बड़ा तोहफा : जेडीए का एक और धमाका, 777 आवासीय भूखण्ड़ों की प्रक्रिया होगी शुरू
JDA Lottery : जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने फरवरी माह में ही तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इन तीनों योजनाओं में भूखण्ड लेने के लिए जबरदस्त के्रज देखने को मिला था।
जयपुर। जयपुरवासियों के लिए रामनवमी पर खुशखबरी आने वाली है! जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने 777 नए आवासीय भूखंडों की सौगात दी है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू होगी। इस बार गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार नाम से तीन नई आवासीय योजनाएं लाई जा रही हैं। बस्सी, चाकसू और दौलतपुरा में ये कॉलोनियां विकसित की जाएंगी। खास बात यह है कि यमुना विहार सबसे महंगी कॉलोनी होगी, जहां भूखंडों की आरक्षित दर 15,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगी। यदि आप भी जयपुर में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यह सुनहरा अवसर आपके लिए है!
आने वाली रामनवमीं पर एक अच्छी खुशखबरी आने वाली है। जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर में 777 भूखण्ड़ों के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए रामनवमीं से ही आवेदन फॉर्म भरे जाने लगेंगे। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने फरवरी माह में ही तीन आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली थी। इन तीनों योजनाओं में भूखण्ड लेने के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। इस उत्साह को देखते हुए जेडीए ने अब नई तीन और आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया आगामी माह छह अप्रेल यानी रामनवमीं से शुरू हो जाएंगी।
DA आवासीय योजना – भूखंडों का विवरण
आवासीय योजना
भूखंडों की संख्या
गंगा विहार
232
यमुना विहार
232
सरस्वती विहार
313
कुल भूखंड
777
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आवासीय योजना 2025 – एक नजर में