पुलिस उप महानिरीक्षक सह-पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से नकली नोट बनाने की सूचना मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के नेतृत्व में गठित दल ने अमरसर क्षेत्र में धानोता गांव से पहले राडावास में नाकाबंदी करके मोटर साइकिल पर आ रहे एक युवक सचिन यादव को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 100 रुपए के 390, 200 रुपए के 330 सहित कुल एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोट पाए गए।
उन्होंने बताया कि सचिन यादव की निशानदेही पर उसके घर से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त एक प्रिन्टर, अलग-अलग रंगों की स्याही के छह डिब्बे, प्रिंट पेपर, कैंची, कागज काटने का चाकू एवं लोहे की स्केल बरामद किए। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।