scriptबाइक से आ रहे युवक की तलाशी में मिले 100 और 200 रुपए के नकली नोट, घर पहुंची तो हैरान रह गई पुलिस | 330 fake notes of 100 and 200 rupees were found in the search of a young man coming on a bike, police was shocked when they reached his house | Patrika News
जयपुर

बाइक से आ रहे युवक की तलाशी में मिले 100 और 200 रुपए के नकली नोट, घर पहुंची तो हैरान रह गई पुलिस

पुलिस ने नकली मुद्रा बनाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए।

जयपुरMar 14, 2025 / 08:32 pm

Santosh Trivedi

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। अमरसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली मुद्रा बनाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उससे एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट और नकली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक सह-पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से नकली नोट बनाने की सूचना मिली।

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के नेतृत्व में गठित दल ने अमरसर क्षेत्र में धानोता गांव से पहले राडावास में नाकाबंदी करके मोटर साइकिल पर आ रहे एक युवक सचिन यादव को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 100 रुपए के 390, 200 रुपए के 330 सहित कुल एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोट पाए गए।
यह भी पढ़ें

बांग्लादेशी घुसपैठियों की शरणस्थली बन गया राजस्थान का ये शहर, यह हैं 3 कारण

उन्होंने बताया कि सचिन यादव की निशानदेही पर उसके घर से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त एक प्रिन्टर, अलग-अलग रंगों की स्याही के छह डिब्बे, प्रिंट पेपर, कैंची, कागज काटने का चाकू एवं लोहे की स्केल बरामद किए। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / Jaipur / बाइक से आ रहे युवक की तलाशी में मिले 100 और 200 रुपए के नकली नोट, घर पहुंची तो हैरान रह गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो