JDA इंजीनियर के कई ठिकानों पर एसीबी का छापा, 100 से अधिक जमीनों के मिले दस्तावेज, यहां पर भी किया निवेश
अन्य कर्मचारियों-अधिकारियों की भूमिका की जांच
कार्रवाई एसीबी बाड़मेर इकाई के एएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। अभियान की निगरानी एसीबी जोधपुर रेंज के डीआईजी हरेन्द्र महावर और एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव कर रहे हैं। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में और भी सरकारी अधिकारियों या कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।क्या मिला
1,90,000 – कार्यालय की दराज से10,000 – आरोपी की जींस की जेब से
29,000 – उसके वाहन की दराज से