CG News: स्पेशल ट्रेन की खास सुविधा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय एसी के 2 कोच, तृतीय एसी के 4 कोच, 9 स्लीपर कोच, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और 2 दिव्यांगजन-सामान द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष ट्रेन सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और यात्रा को सुविधाजनक बनाएं।
यह रहेगा शेड्यूल
ट्रेन संख्या 08563 जगदलपुर-ठाकुरनगर स्पेशल 26 मार्च 2025 (बुधवार) को सुबह 8 बजे जगदलपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन 10 बजे कोरापुट पहुंचेगी और 10.25 बजे रवाना होगी। इसके बाद दोपहर 1.45 बजे रायगढ़ पहुंचेगी और 2.10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.45 बजे ठाकुरनगर पहुंचेगी। CG News: वापसी में, ट्रेन संख्या 08564 ठाकुरनगर-
जगदलपुर स्पेशल 28 मार्च 2025 (शुक्रवार) को शाम 6 बजे ठाकुरनगर से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.40 बजे रायगढ़ा पहुंचेगी और 3.05 बजे रवाना होगी। इसके बाद रात 7.25 बजे कोरापुट पहुंचेगी और 7.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रात 10.45 बजे (शनिवार) जगदलपुर पहुंचेगी।
ऐसा होगा स्टॉपेज
जयपुर, कोरापुट, रायगढ़ा, सिंगापुर रोड, मुनिगुड़ा, केसिंगा, टिटलागढ़, बलांगीर, बारागढ़ रोड, संबलपुर, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खडग़पुर, अंदुल, भटनागर के स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव रहेगा।