scriptCG News: जगदलपुर विधानसभा को मिली 190 लाख के विकास कार्यों की सौगात, विधायक किरणदेव की पहल पर सरकार ने दी मंजूरी | CG News: Road construction will be done in Jagdalpur at a cost of 190 lakhs | Patrika News
जगदलपुर

CG News: जगदलपुर विधानसभा को मिली 190 लाख के विकास कार्यों की सौगात, विधायक किरणदेव की पहल पर सरकार ने दी मंजूरी

CG News: विधानसभा चुनाव के दौरान सड़क निर्माण की मांग रखी गई थी। जिस पर विधायक ने जनमानस की भावना को पूर्ण रूप देते हुये सड़क निर्माण की सौगात दी है।

जगदलपुरMar 28, 2025 / 11:19 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: जगदलपुर विधानसभा को मिली 190 लाख के विकास कार्यों की सौगात, विधायक किरणदेव की पहल पर सरकार ने दी मंजूरी
CG News: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक किरण देव के दृढ़संकल्प एवं लगातार सक्रियता के चलते विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। विधायक किरण देव की सक्रियता से आड़ावाल एवं परपा पुलिस आवासीय भवन में पहुंच मार्ग निर्माण एवं ग्राम आड़ावाल पंचायत के कुसुमपाल पारा एवं अन्य स्थल एवं ग्राम पंचायत पंडरीपानी में सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन एवं शुभारंभ किया गया।

CG News: किए जाएंगे ये निर्माण कार्य

आड़ावाल पुलिस आवासीय भवन में 1.250 किलोमीटर निर्माण कार्य लागत 74.15 लाख एवं परपा पुलिस आवासीय भवन में 1.250 किलोमीटर लागत 75.95 लाख, कुल 150 लाख की लागत से आड़ावाल, एवं परपा पुलिस आवासीय कालोनी में सड़क निर्माण कार्य, ग्राम आड़ावाल पंचायत में कुसुमपाल पारा में 400 मीटर सी सी सड़क लागत राशि 11.25 लाख, छविलाल धर से सोमदेव धर तक सी सी सड़क 250 मीटर लागत 8.33 लाख, लागत 8.33 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत पंडरीपानी मे 350 मीटर सी सी सड़क लागत राशि 10.17 लाख से निर्माण किया जायेगा।
यह भी पढ़ें

CG Nikay Chunav Voting: छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने की वोटिंग, इधर मीनल चौबे की बेटी ने भी डाला वोट

विकलांग बच्चे को दिया ट्राइसाइकिल

कुसुमपाल में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान गांव के एक पिता ने अपने दिव्यांग बच्चे के लिए ट्राईसाईकिल की मांग रखी थी। जिस पर विधायक ने तत्काल उक्त बच्चें को बैटरी रहित ट्राई साइकिल प्रदान कराया। इस पर संबंधित ग्रामवासीय एवं उक्त बच्चों के पिता ने विधायक के प्रति धन्यवाद दिया। परपा वार्ड वासियों ने एक ट्रांसफार्मर की मांग रखी जिस संबंध में विधायक ने आश्वासन दिया है।

लंबे समय से थी मांग

CG News: ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के दौरान सड़क निर्माण की मांग रखी थी। जिस पर विधायक ने जनमानस की भावना को पूर्ण रूप देते हुये सड़क निर्माण की सौगात दी है। विधायक किरण देव ने कहा कि जनता के मांग के अनुरूप उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हमारा प्रथम दायित्व है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव के सहयोग से यह कार्य हो रहा है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: जगदलपुर विधानसभा को मिली 190 लाख के विकास कार्यों की सौगात, विधायक किरणदेव की पहल पर सरकार ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो