CG News: एनएसएल रेटेड प्रदर्शन स्तरों को पार कर रहा
अगस्त 2023 में चालू की गई इस फर्नेस की उपयोगी मात्रा 4,506 क्यूलबक लीटर है और इसे 9,500 टीपीडी के औसत हॉट स्टिल उत्पादन के लिए डिजाइन किया गया था। 14 अप्रैल, 2025 को एनएसएल ने रिकार्ड तो़ड़ प्रदर्शन करते हुए सिंटर प्लांट ने 12,385 टन का अपना अब तक का सबसे अधिक दैनिक उत्पादन दर्ज किया। हॉट स्ट्रिप मिल ने 8,260 टन एचआर कॉइल उत्पादन के साथ एक नया रिकार्ड बनाया। तथा स्टील लिक्विड का 8,600 टन उत्पादन हासिल किया। ये परिणाम ऐसे समय आए हैं जब जब एनएसएल पहले से ही अपने रेटेड प्रदर्शन स्तरों को पार कर रहा है।
एनएसएल का ये ऐतिहासिक प्रदर्शन इस्पात उत्पादन में सराहनीय कदम
CG News: एनएमडीसी स्टील के अध्यक्ष व सीएमडी अमिताभ मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएल का ये ऐतिहासिक प्रदर्शन
इस्पात उत्पादन में सराहनीय कदम है। निर्माण के के कुछ ही दिनोंके भीतर डिजाइन क्षमता को पार करना हमारी इंजीनियरिंग व कुशल टीम क्षमता को दिखाता है।
सिंटर प्लांट- 12,385 टन सिंटर स्टील मेल्टिँग शाप – 47 हीट टैप्ड तथा 8,600 टन लिक्विड स्टील थिन स्लैब कास्टर – 8,477 टन क्रूड स्टील हॉट स्टिप मिल- 8,260 टन एचआर कॉइल