scriptCG News: मेकाज में हार्ट पेशेंट बच्ची के इलाज से ज्यादा जरूरी क्रिकेट, परिजन भागे निजी अस्पताल… | CG News: Doctors and staff of hospital went to play a cricket match in Dantewada | Patrika News
जगदलपुर

CG News: मेकाज में हार्ट पेशेंट बच्ची के इलाज से ज्यादा जरूरी क्रिकेट, परिजन भागे निजी अस्पताल…

CG News: मेकाज के पास ही क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

जगदलपुरMar 09, 2025 / 12:24 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मेकाज में हार्ट पेशेंट बच्ची के इलाज से ज्यादा जरूरी क्रिकेट, परिजन भागे निजी अस्पताल...
CG News: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दंतेवाड़ा से आई एक हार्ट पेशेंट बच्ची का ईकोकार्डियोग्राफी (ईको) टेस्ट नहीं हो सका, क्योंकि अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी क्रिकेट मैच खेलने चले गए थे। मजबूरन परिजनों को बच्ची को निजी अस्पताल ले जाना पड़ा।

CG News: अस्पतालों में मरीजों की कोई सुविधाएं नहीं

यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर प्रबंधन संबंधी खामियों की ओर इशारा करती है। एक तरफ सरकार बेहतर स्वास्थ सेवा प्रदान करने का दावा करती है, तो दूसरी ओर अस्पतालों में मरीजों को बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री निवास में रोपा बेल का पौधा, देखें तस्वीरें…

क्या हुआ मामला?

दंतेवाड़ा के एक गांव से हृदय रोग से पीड़ित एक नाबालिग बच्ची को इलाज के लिए मेकाज अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने ईको टेस्ट की सलाह दी, लेकिन विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर उस समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे। पता चला कि इनमे से कई क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के गए हुए हैं। कुछ देर इंतजार के बाद परिजनों ने बच्ची को निजी अस्पताल ले जाने का फैसला किया।

80 वार्ड बॉय भी रहे नदारद, परेशान होते रहे मरीज व परिजन

CG News: अस्पताल के 80 प्रतिशत वार्ड बिना स्टाफ बॉय के थे। मरीजों को वार्ड तक पहुंचाने में भी दिक्कतें आईं। सूत्रों का कहना है कि मेकाज के पास ही क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। कई मरीजों को दवा और जांच में देरी का सामना करना पड़ा। ऐसे में मरीजों को वार्ड तक शिट करने में मरीज के परिजन ही प्रयास कर रहे थे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: मेकाज में हार्ट पेशेंट बच्ची के इलाज से ज्यादा जरूरी क्रिकेट, परिजन भागे निजी अस्पताल…

ट्रेंडिंग वीडियो